पर्यटन विकास समिति सदस्य शांता प्रिंस ने किया कलक्टर का स्वागत

होटल एसोसिएशन व पर्यटन विकास समिति सदस्य शांता प्रिंस ने किया कलक्टर का स्वागत
उदयपुर 18 जुलाई। होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान द्वारा नवनियुक्त जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल का बुके देकर व उपरना ओढा कर स्वागत किया। होटल एसोसिएशन ने पर्यटन विकास को लेकर कलक्टर से चर्चा की। राजसमंद एवं चित्तौड़गढ़ कलेक्टर रहते इन जिलों में पर्यटन के क्षेत्र किए कार्यों के लिए पोसवाल का आभार भी ज्ञापित किया। एसोसिएशन द्वारा इस मौके पर नवनियुक्त नगर निगम आयुक्त मनीष मयंक का भी बुके देकर व उपरना ओड़ा कर स्वागत किया एवं नाइट टूरिज्म को लेकर चर्चा की। इस अवसर पर अध्यक्ष सुभाष सिंह राणावत, सचिव राकेश चौधरी, कोषाध्यक्ष अंबालाल साहू एवं सदस्य योगेश्वर सिंह कुमावत उपस्थित रहे।

जिला पर्यटन विकास समिति की सदस्य शांता प्रिंस ने नवपदस्थापित जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल से शिष्टाचार भेंट की और उनका स्वागत किया। इस मौके पर शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष बाबू लाल जैन, सामाजिक कार्यकर्त्ता रिया कालरा और राजकुमार शर्मा मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!