उदयपुर। तेरापंथ कन्या मंडल उदयपुर शाखा ने आचार्य महाश्रमण के आज्ञानुवर्ती शासन श्री मुनि श्री सुरेश कुमार सहवर्ती मुनि संबोध कुमार ‘मेधांश’ से आशीर्वाद लेकर जर्नी ऑफ़ जॉय कार्यक्रम के तहत बायोडायवर्सिटी पार्क अंबेरी पहुँची।
तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा सीमा बाबेल मंत्री ज्योति कच्छारा कन्या मंडल प्रभारी हनी पोरवाल संयोजिका रिद्धि गूँदेचा सहसंयोजिका निष्ठा पोरवाल के निर्देशन में 40 कन्याओं ने इस मिशन में सहभागिता दर्ज की।
कार्यक्रम के आरंभ में सभी कन्याओं ने अपना परिचय प्रस्तुत करते हुए कन्या मण्डल में कन्याओं को ज़मीन से जोड़ने के लिए किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा प्रस्तुत की इस मौके कन्याओं के लिए जंगल राइड ज़िप लाइन राइड के साथ डम चराड़ चैलेंज आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में बेटियों का उत्साहवर्धन करते हुए मंडल अध्यक्षा श्रीमती सीमा बाबेल ने कहा- कन्या मंडल की संख्या में उन्नति हो इस उद्देश्य को लिये ये पहला कदम है आगे और संभावनाओं के बड़े दरवाज़े है , अखिल भारतीय द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों को आयोजित करने के साथ इनोवेटिव प्रोग्राम्स आयोजित करने में अपनी अहम भूमिका निभाए कन्यामण्डल प्रभारी हनी पोरवाल ने कहा- हम ए – आई के दौर में जी रहे है ज़रूरत है अब धर्म को एक नए कलेवर में प्रस्तुत किया जाए। बेटिया कार्यक्रम लाए हम उन्हें १००% आयोजित करने का लक्ष्य रखेंगे ।
मण्डल संयोजिका रिद्धि जैन व सहसंयोजिका निष्ठा जैन ने जर्नी ऑफ़ जॉय में सक्रिय सहभागिता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजन प्रभारी निशा नाहटा, पंकज हिरण, कार्यसमिति सदस्य मीना धाकड़ ,कोमल गांधी ,पूजा मादरेचा पूर्व सहसंयोजिका कृति नांद्रेचा भी उपस्थित थे।
यें होंगे भावी कार्यक्रम
तेरापंथ कन्या मंडल इस चातुर्मास में निम्न कार्यक्रम करेगी
॰ पर्सनल ग्रोथ क्लासेज़
॰ फायरलेस आर्गेनिक फ़ूड कुकिंग क्लासेज़
॰सिंगिंग क्लासेज़
॰फोटोग्राफी वर्कशॉप
॰मुंबई राष्ट्रीय कन्या मण्डल अधिवेशन में सहभागिता।
