राजसमन्द जिले में महंगाई राहत कैम्प में हुए 9816 पंजीकरण

राजसमंद। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर आम जन में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत बुधवार को जिले में 9816 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया। 54 राहत कैम्पों के साथ ग्राम पंचायतों में 35 एवं नगरीय वार्डाे में 5 शिविर आयोजित किए गए। आज 10 जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंधित 51732 कार्डों का वितरण किया गया।

आज यहां आयोजित किए गए प्रशासन गांवो के संग अभियान शिविर
राजसमन्द मंे राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरज, आमेट मंे राजीव गांधी सेवा केन्द्र ओलनाखेडा, कुम्भलगढ़ मंे उप स्वास्थ्य केन्द्र कांकरवा, नाथद्वारा मंे राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय झालों की मदार, रेलमगरा मंे राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय सकरावास, भीम में राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय लगेतखेडा, देवगढ़ मंे राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय दौलपुरा।

इन स्थानों पर लगेंगे आगामी दिवस में ग्रामीण क्षेत्र में शिविर
5 मई के शिविरः- राजसमन्द मंे  राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय बडारडा, आमेट मंे राजीव गांधी सेवा केन्द्र ओलनाखेडा, कुम्भलगढ़ मंे राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढबोर, नाथद्वारा मंे राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय झालों की मदार, रेलमगरा मंे राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय चराणा, भीम में राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय शेखावास, देवगढ़ मंे राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय दौलपुरा।

6 मई के शिविरः- राजसमन्द मंे राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय बडारडा, कुम्भलगढ़ मंे राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढबोर, रेलमगरा मंे राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय चराणा।

स्थायी कैंप निरंतर जारी
राजसमन्द जिले में 40 स्थायी कैंपो मंे 40 निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। आम जन इन स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

सफलता की कहानी – महंगाई राहत शिविर में खैमराज को सर्वाधिक 9 योजनाओं का मिला लाभ

राज्य सरकार द्वारा जिले में चलाए जा रहे महंगाई राहत शिविर एवं प्रशासन गांवो के संग अभियान के अंतर्गत सालौर में आयोजित राहत शिविर की जानकारी मिलने पर खैमराज जी शिविर में पहुंचे।

शिविर में जन आधार कार्ड और अन्य आवश्यक दस्तावेज से काउंटर पर खैमराज जी ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया तथा कुछ ही देर में खैमराज जी को 9 योजनाओं के लाभ के गारंटी कार्ड प्रदान किए गए।

खैमराज जी को इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना घरेलू, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना कृषि, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के गारंटी कार्ड दिये गये। सरकार की 9 योजनाओं के लाभ कार्ड प्राप्त कर उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज कर उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार कर स्वावलम्बी बनाना है- युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लाम्बा

राजसमंद। शुक्रवार को आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय हल्दीघाटी युवा महोत्सव के सफल आयोजन के संबंध में राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लाम्बा की अध्यक्षता में गुरुवार को विश्वास स्वरूपम  में प्रेस वार्ता आयोजित की गई ।

प्रेसवार्ता में अध्यक्ष लाम्बा ने बताया कि युवा महोत्सव का उद्देश्य प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज करके, उन्हें प्रशिक्षण की सुविधा देकर राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार करके उनको स्वावलम्बी बनाने के साथ ही युवाओं में विभिन्न कला, कलात्मक क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा को विकसित करने के लिए प्रतिभाओं की खोज करना तथा युवा कलाकारों का डेटाबेस तैयार करना है।

उन्होंने बताया कि चयनित युवा प्रतिभाशाली कलाकारों को प्रोत्साहित करना एवं संबंधित कला में उनकी योग्यताओं में वृद्धि करने के लिए उत्कृष्ट सुविधा उपलब्ध कराना, ग्रामीण पारंपरिक कलाओं को प्रचारित करना युवा महोत्सव का मुख्य उद्वेश्य है।

अध्यक्ष लांबा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बार का बजट युवाओं को सर्मपित किया है जिसके अंर्तगत युवाओं के सर्वागीण विकास और उत्थान के लिए 500 करोड़ रूपये का बजट स्वीकृत कर युवा कल्याण कोष बनाया गया है।

हल्दीघाटी युवा महोत्सव का आयोजन संभाग स्तरीय आयोजन है, इसमें उदयपुर संभाग के 6 जिले चितौड़गढ़, डूंगरपुर, राजसमन्द, उदयपुर, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा से युवा भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि इस आयोजन में 15 से 29 आयु वर्ग के युवा भाग ले सकते है। इसमें मुख्य प्रतियोगीताएं चित्रकला, सामुहिक लोक नृत्य, सामुहिक लोक गायन, नाटक, शास्त्रीय नृत्य कत्थक, भरत नाट्यम, ओडिसी, मणिपुरी, कचिपुरी, शास्त्रीय एकल गायन (हिंदुस्तानी गायन) आशुभाषण, शास्त्रीय वाद्ययंत्र-सितार, बांसुरी, तबला, मृदंग, वीणा, हारमोनियम, गिटार, फड़, रावण हत्था, रम्मत, अलगोजा, मांडणा, भित्ति-चित्र, लांघा मांगणिहार, कठपुतली, खड़ताल, मोरचंग, भपंग आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी।

राजस्थान युवा बोर्ड सदस्य कंचन कुंवर राठौड़ ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियो को जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायेगी।इसमें सभी प्रतिभागियो को राजस्थान युवा बोर्ड की तरफ से प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसमें हर श्रेणी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय को आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वालों के लिए आवास व भोजन की व्यवस्था की जायेगी।

ओडिएफप्लस हेतु देलवाडा ब्लॉक मे सतस प्रयास
ग्रामीणों द्वारा मूत्रालय की मांग पर स्वयं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चौहान ने मौके पर ही करवाई कार्य की शुरुआत
घोडच पंचायत के लोगो को शोचालय के उपयोग एवं कचरा फ्री गाँव बनाने के लिए किया प्रेरित

अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चोहान नेे ग्राम पंचायत घोडच के एवं छापरा गांव में व्यक्तिगत शोचालय से शेष रहे लाभर्थियो को शोचालय बनाने एवं गाँव को कचरा फ्री बनाने के लिए प्रेरित किया लोगो को खुले में शौच करने एवं कचरा फैलने से होने वाले नुकसानो को विस्तारपूर्वक बताया एवं ग्रामीणों को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजनार्न्तगत व्यक्तिगत शौचालय बनाने हेतु प्रेरित किया जिससे कि व्यक्तिगत शोचालय निर्माण उपरांत उन्हे प्रोत्साहन राशि भी दि जा सकेगी।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीपी जोशी की प्रेरणा से पंचायत समिति देलवाड़ा को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत मॉडल ओडीएफ प्लस बनाये जाने के लिये अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान पंचायतो में प्रतिदिन प्रातः भ्रमण कर रहे है, इसी क्रम में आज भी हमेशा की ही तरह अपने प्रातः भ्रमण के दौरो की नोवी ग्राम पंचायत घोडच एवं अठारवे गांव कुण्डा में चौपाल बैठके आयोजित कर ग्रामीणों को कचरा मुक्त गांव बनाने के लिये प्रेरित किया एवं चौपाल मे उपस्थित ग्रामीणों को कचरा मुक्त गांव बनाने का संकल्प दिलाया।

छापरा गांव में आई महिला मेहमान नें बताया की उनके गांव उषाण में परिवारो ने अपने घरो में एक टीन के डिब्बे का कचरा पात्र रख रखा है जिसमें परिवार वाले उसमें घरेलु कचरा एकत्रित करते है एवं कचरा अधिक होने पर उस कचरे को एक निश्चित स्थान पर ले जाकर डाल दिया जाता है एवं गिले कचरे को अपने खेत में एकत्रित कर उसको खाद के रुप में उपयोग किया जाता है।

चौपाल बैठक के दौरान ही सरपंच घोडच देवीलाल खटिक ने उपस्थित ग्रामीणों से आव्हान किया की आज से ही गांव में कचरा संग्रहण हेतु वाहन शुरू किया जा रहा है, अब से घरो से निकलने वाला कचरा आज से आप सभी कचरा पात्र में इकट्टा कर प्रातः जब यह वाहन आपके घर के बाहर आये तब उसमें ही डालकर गाँव को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग करें।

घोडच पंचायत में हरी झंडी दिखाकर कचरा संग्रहण वाहन की की शुरुआत

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने घोडच में कचरा संग्रहण वाहन को हरी झण्डी दिखाकर कचरा संग्रहण वाहन की शुरूआत की एवं लोगों को प्रतिदिन एकत्रित कचरा इसमे कचरा डालने के लिये प्रेरित किया व पात्र परिवारों को व्यक्तिगत शौचालय निर्माण व उपयोग हेतु घर घर सर्वे किये जाने के निर्देश प्रदान किये गए।

चामुण्डा माता मंदिर कुंडा में ग्रामीणों द्वारा मूत्रालय की मांग पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चौहान ने मौके पर ही कार्य की शुरुआत करवा सात दिवस में इसे पूर्ण करवाये जाने जाने के निर्देश प्रदान किये।

घोडच महंगाई राहत केम्प का निरीक्षण स्थाई केम्प का किया निरिक्षण

ग्राम पंचायत घोडच में चल रहे  महंगाई राहत केम्प का निरीक्षण किया। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने केंम्प पर आये लाभार्थियो से बातचित कर योजना बारे में लोगो को बताया ओर लागो से अपने अनुभव के बारे में बतााया कि किस तरह उन्हे अब योजना का लाभ प्राप्त होगा ।

नेडच महंगाई राहत मोबाईल केम्प का निरीक्षण

ग्राम पंचायत नेडच में चल रहे महंगाई मोबाईल केम्प पर जाकर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने आये विभिन्न योजनाओ के कार्मिको से बातचीत कर उनकी योजनाओ के बारे में जाना ओर आई शिकायतो के बारे में उनसे वार्तालाप कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।

इस दौरान जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) नाना लाल सालवी, शुभम बागोरा एचआडी कन्सलटेन्ट, खण्ड समन्वयक गोपाल कृष्ण यादव, समाज सेवी फतह लाल गमेती वार्ड पंच साहब हीरालाल डांगी, संजय कटारिया, गंगाराम गमेती, कन्हैयालाल नागदा एवं ग्रामवासी उमाकांत जोशी, हीरा लाल गमेती, लक्ष्मी लाल, नारायण लाल, मांगीलाल जी आदि उपस्थित थें।

महंगाई राहत शिविर में जन सहभागिता के लिए राजीविका की महिलाओं का एक दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन
जिला प्रशासन एवं राजीविका राजसमंद के सहयोग से आज गुरूवार को महंगाई राहत शिविर में जन सहभागिता हेतु राजीविका की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला परिषद् सभागार में किया गया जिसमें क्लस्टर प्रबध्ंाक, सीएलएफ व ग्राम संगठन के पदाधिकारी, क्लस्टर कॉर्डिनेटर, प्रचार-प्रसार सखी सहित 90 महिलाओं ने भाग लिया। यह जानकारी जिला परियोजना प्रबध्ंाक राजीविका डॉ. सुमन अजमेरा ने दी।

उन्होने बताया कि कार्यशाला में सर्वप्रथम ईश वंदना कर अतिथियों का परिचय व स्वागत किया गया। राजीविका के जिला परियोजना प्रबध्ंाक डॉ. सुमन अजमेरा द्वारा राजीविका योजना की जानकारी के साथ-साथ महंगाई राहत शिविर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई कि उक्त स्थाई एवं ग्राम स्तरीय शिविरों में का आयोजन 24. अपै्रल से 30 जुन तक किया जा रहा है जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं अन्य आमजन को ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करवाकर फायदा लिया जाए। आरएसईबी से एम.के. रेगर द्वारा फ्री युनिट योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही डीओआईटी से देवेन्द्र एवं उनकी टीम द्वारा पीपीटी के माध्यम से नरेगा, गैस सिलेण्डर, चिरंजीवी योजना, कामधेनु योजना, फ्री राशन, पेंशन, 100 यूनिट बिजली फ्री आदि समस्त प्रकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही नरेगा ग्मद अशोक गहलोत द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 125 दिन के रोजगार दिया जाएगा।

कार्यशाला में जिला प्रबंधक अशोक कुमार सेन, जिला प्रबध्ंाक आईबीसीबी भेरूलाल बुनकर ने भी महंगाई राहत शिविर के बारे में जानकारी दी कि प्रतिदिन एक ग्राम पंचायत पर दो दिन शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ज्यादा से ज्यादा समूह सदस्यों एवं अन्य ग्राम वासियों का रजिस्ट्रेशन करवाया जाना है एवं साथ ही योजना की प्रचार-प्रसार सखी द्वारा भी सक्रिय रूप से कार्य करना है।

इस अवसर पर कार्यशाला में समस्त ब्लॉक के ब्लॉक परियोजना प्रबध्ंाक श्यामलाल तेली, मंजू चौहान, पुनित पालीवाल, सुरेन्द्र सिंह, प्रेमनाथ योगी, देवकरण गुर्जर, सोनिया धाकड़ आदि उपस्थित रहे।

कनेक्शन में शीघ्र नाम परिवर्तन के लिए प्रबंध निदेशक ने अधिकारियों को दिए निर्देश
नाम परिवर्तन के दस्तावेज प्राप्त होते ही
उस फ़ाइल पर तुरंत कार्यवाही शुरू करे अधिकारी- निर्वाण

महंगाई राहत शिविर में विद्युत सम्बंधी योजनाओं का लाभ उपभोक्ताओं को आसानी से मिल सके इसके लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक एन.एस निर्वाण ने शिविर में आ रही समस्याओ पर काम करते हुए विद्युत कनेक्शन में नाम परिवर्तन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में नाम परिवर्तन के दस्तावेज प्राप्त होते ही उस फ़ाइल पर तुरंत कार्यवाही शुरू करे।

प्रबंध निदेशक निर्वाण ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे महंगाई राहत शिविर में विद्युत संबंधी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आमजन में जबरदस्त उत्साह है। शिविर के दौरान जिन उपभोक्ताओं के विद्युत बिल किसी कारण से उनके नाम से नही आने पर उन्हें नाम परिवर्तन के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा कराने के लिए सुझाव दिया गया है। दस्तावेज प्राप्त होने पर अब शिविर में मौजूद अधिकारी उस फ़ाइल पर तुरंत कार्यवाही शुरू कर देगा। इससे राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समयबद्ध आवेदनकर्ता को मिल सकेगा।

प्रबंध निदेशक ने बताया कि टीसीओएस-2021 के खंड 6.11 के नियमानुसार, संपत्ति की बिक्री/विरासत के कारण संपत्ति का हस्तांतरण/उपहार/कंपनी के लिक्विडेशन या किसी अन्य और वैध कारण से अगर स्वामित्व में कोई परिवर्तन होता है तो एक उपभोक्ता से दूसरे उपभोक्ता को कनेक्शन के हस्तांतरण की अनुमति देता है। इसलिए उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिविर के दौरान नाम परिवर्तन के दस्तावेज प्राप्त होते ही उसके कार्यवाही शुरू कर दे। अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी अनावश्यक रूप से इन प्रकरणों में देरी करता है तो उसके विरुद्ध निगम नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

नगर परिषद सभा भवन में वार्ड नं. 5 से 12 के निवासियों के लिए शिविर का आगाज़

वार्ड नंबर 5 से 12 के निवासियों के लिए आज गुरूवार से नगर परिषद के सभा भवन में शिविर की शुरुआत हो चुकी हे। नगर परिषद प्रांगण में संचालित स्थाई शिविर के अलावा आज से सभा भवन में अस्थाई शिविर भी संचालित होगा। प्रातः शिविर का जायज़ा लेने पहुंचे नगर परिषद आयुक्त तथा चेयरमैन। पहले दिन 250 से अधिक लोगो ने रजिस्ट्रेशन करवाया तथा जनता में इससे सरकार के प्रति एक सकारात्मक भावना का संचार हो रहा हे। नगर निवासी निम्न दस्तावेज लेकर शिविर में जाकर विभिन्न योजनाओं में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!