महिला समाज सोसायटी ने खुश रहने के टिप्स पर की चर्चा

एक-दूसरे का सहयोग कीजिये, खुशी की अनुभूति स्वतः हो जाएगी’

उदयपुर, 28 अप्रैल। आपको खुशी की अनुभूति करनी है तो हर समय दूसरों के सहयोग के लिए तत्पर रहें।
यह बात महिला समाज सोसायटी उदयपुर की ओर से शुक्रवार को चित्रकूट नगर स्थित महिला समाज के नए भवन में आयोजित परिचर्चा में उभर कर आई। जल संरक्षण और खुश रहने के टिप्स को लेकर आयोजित इस परिचर्चा में वक्ता अर्चना शर्मा ने कहा कि हम सबकुछ अपने नियंत्रण में रखना चाहते हैं या सब कुछ परफेक्ट चाहते हैं, यही दुःख का कारण है। हमें अपने विचारों को सकारात्मक रखना होगा। उन्होंने महिलाओं को बेहतर शिक्षा, स्वावलम्बन के प्रयास के साथ एक-दूसरे के सहयोग के लिए हर वक्त तत्पर रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती माया कुम्भट ने जल का महत्व बताते हुए जल को बचाने व सदुपयोग के तरीके भी बताए।

इससे पूर्व, कार्यक्रम के आरंभ में सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती माया कुम्भट ने अतिथियों का स्वागत किया। सचिव कौशल्या रूंगटा ने उपरणा ओढ़ाकर सम्मान किया। इस अवसर पर श्रीमती आजाद सुराणा व श्रीमती रजनी माटावत को सोसायटी की सदस्यता प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान में शारदा तलेसरा ने गेम्स खेलाए। इस अवसर पर चंद्रकांता मेहता, मीनू कुम्भट, निर्मला सहलोत, मीनाक्षी लोढ़ा, उषा व्यास, झनकार मोगरा, नीना मेहता, उषा अग्रवाल, स्वाति भार्गव, सुषमा गोयल, सुशीला सिंघवी, वीना गौड़, खुशी भंसाली, सुमन दोशी, किरण चोरडिया आदि ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!