जॉब फेयर से जुडकर भविष्य सॅवारें – मंत्री बामनिया

बांसवाडा, 28 अप्रेल/ जनजाति क्षेत्रीय विकास राजयमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया ने युवाओं को आह्वान किया है कि वे राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ ले कर अपना भविष्य सॅवारें और आत्मनिर्भरता पाते हुए सामाजिक खुशहाली में अपना योगदान दे। यह आह्वान टीएडी मंत्री बामनिया ने शुक्रवार को कौशल रोजगार एवं उद्यमिता विभाग राजस्थान के द्वारा आयोजित, जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय (मॉडल केरियर सेंटर) बांसवाड़ा के सहयोग से श्री गोविंद गुरू राजकीय महाविद्यालय परिसर, डुंगरपुर रोड़, बॉसवाड़ा में मेगा जॉब फेयर  में किया।

इस रोजगार शिविर में निजी क्षेत्र में 12 सेक्टरों की 44 कम्पनियां ने 891 आशार्थियों को प्राथमिक रूप से चयनित किया।  जिसमें राजस्थान, हरियाणा एवं गुजरात राज्य के नियोक्ताओं द्वारा चयनित किया गया। इस मेगा जॉब फेयर में जनजाति क्षेत्रीय विकास  मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, पी सी किशन, नगरपरिषद के सभापति जिनेन्द्र त्रिवेदी, सचिव, कौशल रोजगार एवं उद्यमिता विभाग, आयुक्त रेणु जयपाल कौशल रोजगार एवं उद्यमिता विभाग, जिला कलक्टर श्री प्रकाशचंद्र शर्मा एवं खेताराम मेघवाल जिला रोजगार अधिकारी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ के पश्चात चयनित आशार्थियों को ऑफर लेटर प्रदान किये ।

जिनमें प्रोमोकास आउटसोर्सिग सर्विसेस प्राईवेट लिमिटेड, मेडी फार्मा कनेक्ट, सत्या माइक्रो कैपीटल लिमिटेड, भारत फायनेंस इंक्लूजन लिमिटेड, कियामेक्स कंसलटेंसी एण्ड ट्रेनिंग सर्विसेस प्राईवेट लिमिटेड, युवाशक्ति फांउडेशन, जीडीएक्स फैसीलिटी मैनेजमेंट सर्विसेस प्राईवेट लिमिटेड, एस.आई.एस. लिमिटेड, नियोक्ता एस.आर. सॉल्यूसन प्राईवेट लिमिटेड, अकमदान ई प्राईवेट लिमिटेड, कैयरवाले होम हेल्थ सॉल्यूसन प्राईवेट सॉल्यूसन, एस.डी.बी. फायनेंस सर्विसेस, स्पांदाना स्फूर्ति फायनेंस लिमिटेड, सुगम्य फायनेंस प्राईवेट लिमिटेड, कॉसमॉस मैनपावर प्राईवेट लिमिटेड, सायलस मेडीकेयर प्राईवेट लिमिटेड, दिगम्बर कैफिन लिमिटेड, के.के.इंटरप्राजेज, वर्धमान फेबरिक बुधनी, एल.एण्ड टी. कस्ट्रक्शन स्किल टेªनिंग , वोन इंडिया सर्विसेस प्राईवेट लिमिटेड, सिंधुजा माईक्रो क्रिडिट प्राईवेट लिमिटेड, एसाफ स्वास्राया मल्टी स्टेट एग्रो को-ओपरेटिव सोसायटी, कमल फिनक्रॉप प्राईवेट लिमिटेड इत्यादि कम्पनियों द्वारा 10वीं कक्षा से लेकर स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा, आई.टी.आई. (सभी टेªड) से साथ अन्य प्रोफेशनल कोर्सेस के आशार्थियों ने भाग लिया।

इस मेगा जॉब फेयर में लगभग 10655 आशार्थियों ने मेगा जॉब फेयर अपना पंजीयन कराया वहीं 3079 आवेदकों ने साक्षात्कार प्रक्रिया में भाग लिया। इस फेयर में राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम, जिला उद्योग केन्द्र बांसवाडा जिले के समस्त आई.टी.आई. बांसवाडा, नगर परिषद, चिकित्सा विभाग, सूचना संचार विभाग एवं जिला रोजगार कार्यालय का समस्त स्टॉफ एवं इंटर्न द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया।

शासन सचिव एवं आयुक्त ने पूरे दिन व्यवस्थाओं पर रखी नजर
कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के शासन सचिव श्री पीसी किशन और आयुक्त सुश्री रेणु जयपाल ने पूरे दिन जॉब फेयर स्थल पर मौजूद रहकर व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रखी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए सभी व्यवस्थाएं बेहतर तरीके से संपादित करना सुनिश्चित किया। उन्होंने आशार्थियों से भी संवाद कर जॉब फेयर में उनका अनुभव जाना और फीडबैक लिया।

महिला एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए विशेष इंतजाम
महिला एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए सहूलियत को देखते हुए उनके अनुकूल जॉब प्रोफ़ाइल वाली कंसल्टेंसी एवं फाइनेंस कंपनियों को विशेष तौर से जॉब फेयर में आमंत्रित किया गया। ऑफिस में बैठकर की जाने वाली ऐसी नौकरियां करना महिलाओं एवं दिव्यांगों के लिए काफी सहज होगी। साथ हीए ऐसे आशार्थियों के लिए लोकल स्तर पर ही रोजगार मुहैया कराने के प्रयास किया गया। महिलाओं के लिए जॉब फेयर में रजिस्ट्रेशन से लेकर इंटरव्यू तक की पूरी प्रक्रिया अलग से की गईए जिससे उन्हें किसी भी स्तर पर अनावश्यक परेशान नहीं होना पड़ा।

आशार्थियों का किया कैरियर मार्गदर्शन
जॉब फेयर में आशार्थियों के लिए होलिं्डग एरिया बनाकर कैरियर मार्गदर्शन करते हुए मोटिवेट किया गया। आरएसएलडीसी जीएम श्री खेमा राम यादव ने आशार्थियों को करियर टिप्स देते हुए भविष्य में बेहतर जॉब हासिल करने के लिए मार्गदर्शन किया। उनके लिए फूड पैकेट्स एवं अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाएं माकूल ढंग से की गई।

बांसवाडा – शिविरों में उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित, 90 शिविर में 49 हजार 440 परिवारों को किया लाभान्वित, 2 लाख 62 हजार 785 गारंटी कार्डों का किया वितरण

बांसवाड़ा, 28 अप्रैल।  राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिलेभर में आयोजित किये जा महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के अन्तर्गत आदिनांक तक सम्पन्न 90 शिविरों उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित की गई है।

जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा ने बताया कि बांसवाड़ा जिले में अब तक विभिन्न स्थानों पर सम्पन्न 90 शिविरों में 49,440 परिवारों को लाभान्वित किया गया। इन शिविरों में 2लाख 62 हजार 785 गारंटी कार्डों का वितरण किया गया, जिनमें घाटोल क्षेत्र की विभिन्न 11 शिविरो में 28,631 गारंटी कार्डों का वितरण किया यहां लाभार्थियों की संख्या 5,164 रही, इसी प्रकार सज्जनगढ़ क्षेत्र में 6 शिविरों में 4,856 परिवारों को 26,760 गारंटी कार्ड, गढ़ी क्षेत्र में 7 शिविरों में 3,627 परिवारों को 21,240 कार्ड, बांसवाड़ा क्षेत्र में 5 शिविरों में 3,541 परिवारों को 20,140 कार्ड, तलवाड़ा क्षेत्र में 6 शिविरों में 3,682 परिवारों को 20,087 कार्ड, बागीदौरा क्षेत्र में 5 शिविरों में 3,718 परिवारों को 19,609 कार्ड, अरथूना क्षेत्र में 7 शिविरों में 3,467 परिवारों को 19,522 कार्ड, गांगड़तलाई क्षेत्र में 7 शिविरों में 3,263 परिवारों को 19,092 कार्ड, कुशलगढ़ क्षेत्र में 7 शिविरों में 3,324 परिवारों को 18,939 कार्ड, छोटीसरवन क्षेत्र में 6 शिविरों में 3,301 परिवारों को 18,245 कार्ड तथा आनंदपुरी क्षेत्र में 6 शिविरों में 2,782 परिवारों को 15,738 गारंटी कार्डों का वितरण कर लाभान्वित किया गया।

इसी प्रकार शहरी क्षेत्र नगर परिषद् में सम्पन्न 9 महंगाई राहत कैंप और प्रशासन शहरों के संग अभियान में 9 शिविरों में 5,022 परिवारों को 18,871 कार्ड, परतापुर-गढ़ी नगरपालिका क्षेत्र में 4 शिविरों में 2,083 परिवारों को 9,601 कार्ड तथा कुशलगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में 4 शिविरों में 1,636 परिवारों को 6,425 गारंटी कार्डों का वितरण किया गया।

इस प्रकार आदिनांक तक सभी पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में सम्पन्न 90 शिविरों में 2,62,785 गारंटी कार्डों का वितरण किया जा चुका है, जिससे 49 हजार 440 परिवार लाभान्वित हुए हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!