कामिनी गुर्जर ने किया महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण

कामिनी गुर्जर ने किया महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण

उदयपुर, 27 अप्रैल/राजीव गांधी पंचायती राज संगठन द्वारा राज्य सरकार के बचत, राहत और बढ़त के उद्देश्य को आम जनता तक पहुंचाने के लिए जिले में लगाए जा रहे महंगाई राहत कैंप हेतु नियुक्त जिला समन्वयक, जिला परिषद सदस्य और कांग्रेस नेत्री कामिनी गुर्जर ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित विभिन्न कैंपों का निरीक्षण किया और यहां की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आज दोपहर में नगर निगम और यूआईटी में आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैंप में पहुंची गुर्जर ने सभी स्टाल्स का निरीक्षण किया और यहां पर लोगों को पंजीयन के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आमजन को राहत देने के लिए एक मंच से सारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है ऐसे में कैंप में आने वाले हर व्यक्ति को उसकी पात्रता के अनुसार लाभ दिलाया जाए। इस मौके पर उन्होंने कई लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी वितरित किए और एक साथ कई योजनाओं का पात्र बनने की बधाई दी। इस मौके पर पार्षद अरूण टांक और अधिकारी कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि राजीव गांधी पंचायती राज संगठन  के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सी.बी.यादव द्वारा बुधवार को ही महंगाई राहत कैंप की मॉनिटरिंग और इससे योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए उदयपुर जिले से जिला परिषद सदस्य और कांग्रेस नेत्री श्रीमती कामिनी गुर्जर को जिला समन्वयक नियुक्त किया गया है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!