बाल विवाह रोकथाम, महंगाई राहत कैंप
बांसवाड़ा, 25 अप्रैल। अक्षय तृतीया एवं पीपल पूर्णिमा अबूझ मुहूर्त एवं अन्य अवसरों पर बाल विवाह की रोकथाम के संबंध में मानक संचालन प्रक्रिया संबंधित दिशा-निर्देश की पालना में जिला स्तर पर 12 अप्रैल से अगामी आदेश तक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 02962-248420 (टोल फ्री नंबर 1077) है। नियंत्रण कक्ष तीन पारियों में 24 घंटे संचालित रहेगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. दिनेश राय सापेला ने बाल विवाह रोकथाम के साथ-साथ महंगाई राहत कैंप प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान आदि हेतु नियंत्रण पर कार्मिकों को ड्यूटी पर लगाया है। उन्होंने बताया कि मंत्रालयिक कर्मचारियों की हड़ताल के दृष्टिगत पूर्व में जारी आदेश में नियुक्त कार्मिकों के साथ अतिरिक्त कार्मिकों की ड्यूटी तत्काल प्रभाव से लगाई है।
जारी आदेश के अनुसार प्रथम पारी प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक अध्यापक राप्रावि झाकरिया फला वसूनी विक्रम सिंह यादव (सोमवार से शुक्रवार) व राप्रावि पणदाफला मस्का बड़ा के अध्यापक कमलेश गर्ग (शनिवार व रविवार), दूसरी पारी दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक राप्रावि निचला फला वसूनी के अध्यापक ओमप्रकाश डामोर (सोमवार से शुक्रवार) व राउमावि करजी के शारीरिक शिक्षक कपिल जोशी (शनिवार व रविवार) तथा तृतीय पारी रात्रि 10 से प्रातः 6 बजे तक राउमावि पोठीवाड़ा के वरिष्ठ अध्यापक पंकज कुमार व्यास (सोमवार से शुक्रवार) व राउमावि गणांउ के वरिष्ठ अध्यापक गजेन्द्र तेली की ड्यूटी लगाई है, जो महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के संबंध में समय-समय पर जारी आदेशों की पालना भी करेंगे।
महंगाई राहत कैंप – पहले दो दिन के शिविरों में पाई उल्लेखनीय उपलब्धियां
बांसवाड़ा, 25 अप्रैल। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिलेभर में आयोजित किये जा महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के अन्तर्गत अब तक सम्पन्न 67 कैंपों में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित की गई है
जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा ने बताया कि बांसवाड़ा जिले में अब तक विभिन्न स्थानों पर सम्पन्न 67 शिविरों में 12 हजार 708 परिवारों को लाभान्वित किया जा चुका है वहीं 68,083 को गारंटी कार्ड जारी किये गये। इसी प्रकार 6209 का रसोई गैस, 8334 का ऊर्जा (घरेलु), 434 का ऊर्जा (कृषि), 10 हजार 346 का अन्नपूर्णा, 7276 का ग्रामीण रोजगार, 706 का शहरी रोजगार, 5044 का पेंशन, 6808 का कामधेनु, 11 हजार 463 का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना तथा 11 हजार 463 का चिंरजीवी दुर्घटना बीमा योजना हेतु पंजीयन किया गया।
नगर परिषद् में शिविरों हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त
बांसवाड़ा, 25 अप्रैल। महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के अन्तर्गत पूर्व में जारी आदेश की निरन्तरता में नगर परिषद् बांसवाड़ा हेतु प्रभारी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार समस्त नगर परिषद् वार्डों में अस्थाई कैंपों के लिए एटीपी नगर परिषद् मुकुंद रावल को प्रभारी बनाया गया है वहीं नये बस स्टैंड के सामने प्राईवेट बस स्टैंड पर स्थाई कैंप हेतु अधिशासी अभियंता नगर परिषद् बांसवाड़ा, हॉस्पीटल के अंदर इन्दिरा रसोई के पास के लिए सहायक अभियंता नगर परिषद् संजय फिलिप, खांदू कॉलोनी मेनगेट के पास सब्जी मंडी हेतु सहायक अभियंता नगर परिषद् अजय गहलोत तथा कुशलबाग मैदान के पास अम्बेडकर भवन में स्थाई कैंप के लिए कनिष्ठ अभियंता नगर परिषद् मुकेश मधु को ड्यूटी पर लगाया गया है। वहीं कैप के पर्यवेक्षण की प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी आयुक्त नगर परिषद् को दी गई है। समस्त प्रभारियों को महंगाई राहत कैंप के संबंध में समय-समय पर जारी निर्देशों की पालना सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
