ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए किया प्रेरित
राजसमंद। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ग्राम पंचायतो को मॉडल ओडिएफ प्लस बनाये जाने के लिये अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने आज देलवाडा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत केसुली में चौपाल बैठके आयोजित कर ग्रामीणों को सुखा और गीला कचरा घर से ही छांटकर अलग करने एवं कचरा संग्रहण वाहन जब आपके घर के बाहर आये तब अलग-अलग किये कचरे को वाहन में निर्धारित किये गये बॉक्स में ही डालें जाने के लिये प्रेरित करते हुए प्लास्टिक मुक्त गांव बनाने पर चर्चा की।
ग्रामीणों से चर्चा के दौरान ही अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने बताया की आपकी ग्राम पचांयत ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत उदयमान श्रेणी में तरल कचरा प्रंबधन में कार्य करते हुए ओडिएफ प्लस घोषित किया है। आगामी चरण में ओडिएफ प्लस की द्वितीय श्रेणी उज्जवल बनाने के लिए ग्रामीणों को कहा की स्थानीय लोगो के सहयोग से ही गांव में ठोस कचरा प्रबन्धन का कार्य सतत् रुप से किया जा सकता है इसके लिए आप सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे एवं सभी का सहयोग इसमें अपेक्षित रहेगा।
चौपाल बैठक के दौरान ही ग्रामीण प्रेमशंकर पालीवाल ने बताया की गांव में कुछ जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है एवं वही आस-पास कुछ लोग प्रतिदिन अपने घर का कचरा वहां डाल कर गंदगी बढाने का काम करते है। इस पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने ग्रामीणों के साथ उस स्थान का भ्रमण किया एवं ग्रामीणों से ही इस समस्या का समाधान पूछा, जिस पर ग्रामीणो ने बताया कि यदि इस स्थान से वर्तमान में पडे़ कचरे को हटवाया जाकर सीसी सड़क का निर्माण कर दिया जावें तो भविष्य में यहां लोग गंदगी नही करेंगे। इस पर चौहान ने ग्राम विकास अधिकारी को आम रास्ते मे फैले कचरे को हटवाये जाने के निर्देश प्रदान किये। मौके पर उपस्थित सरपंच लीला एवं ग्राम विकास अधिकारी मनोज कुमार ने यहां सीसी सड़क निर्माण करवाये जाने का आश्वासन दिया।
गली, मौहल्लो में पैदल भ्रमण कर लोगो को किया प्रेरित
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने ग्राम केसुली में गली, मौहल्लो मे पैदल भ्रमण कर ग्रामीणों को सुखा एवं गीला कचरा घर से ही अलग-अलग कर निर्धारित स्थान पर डाले जाने हेतु प्रेरित किया एवं गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु हाथ जोड कर अपील भी की।
केसुली गांव में हरी झंडी दिखाकर कचरा संग्रहण वाहन की करी शुरुआत
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने केसुली गांव में कचरा संग्रहण वाहन को हरी झण्डी दिखाकर कचरा संग्रहण वाहन में ही कचरा डालने के लिए गांव के नागरिको से संकल्प दिलाया गया।
इस दौरान जिला समन्वयक नाना लाल सालवी, ब्लॉक समन्वयक गोपाल कृष्ण यादव, सरपंच लीला, पंचायत समिति सदस्य श्रवण सिंह झाला, जय नारायण पालीवाल, लक्ष्मण नारायण पालीवाल, नंद लाल पालीवाल, लक्ष्मण सिंह, विष्णु शंकर नागदा, वार्डपंच कमलेश भील, नाना लाल भील, रोजगार सहायक रेखा पालीवाल, र्प्रेमलता, एएनएम कमला, रमेश चन्द्र सालवी आदि उपस्थित थें।
संभाग स्तरीय हल्दीघाटी युवा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए बैठक 27 अप्रैल गुरूवार को
राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा राजसमंद में संभाग स्तरीय हल्दीघाटी युवा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लाम्बा की अध्यक्षता में बैठक 27 अप्रैल को प्रातः 11 बजे जिला कलेक्टर सभागार में आयोजित की जाएगी तथा राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष द्वारा दोपहर 12 बजे प्रेस वार्ता के तत्पश्चात आयोजन स्थल का अवलोकन किया जाएगा। यह जानकारी राजसमंद अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामचरन शर्मा ने दी।
