राजसमंद के देवगढ़ (भीम) में खुलेगा नवीन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय

राजसमंद। राजसमंद जिले के देवगढ़ (भीम) में नवीन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय खोला जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कार्यालय संचालन के लिए 7 पद सृजित करने व आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

इन पदों में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ व कनिष्ठ सहायक सहित सात पद शामिल हैं। कार्यालय खुलने से क्षेत्र के पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों और शहीद सैनिकों के आश्रितों को नजदीक ही बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।

उल्लेखनीय है कि राजसमंद जिले में भूतपूर्व सैनिकों, युद्ध वीरांगना, पूर्व सैनिकों की विधवाओं एवं उनके आश्रितों की अनुमानित संख्या 17 हजार 550 है। इनमें तहसील भीम एवं देवगढ़ की संख्या 64 प्रतिशत है। मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट में कार्यालय खोलने के लिए घोषणा की थी।

प्रशासन गांवों के संग, प्रशासन शहरों के संग एवं महंगाई राहत कैंप की तैयारियों को लेकर सीईओ उत्साह चौधरी ने ली बैठक

राजसमंद। जिला परिषद सीईओ उत्साह चौधरी ने बुधवार को प्रशासन गांवों के संग, प्रशासन शहरों के संग एवं महंगाई राहत कैंप के जिले में प्रभावी आयोजन के लिए सभी विकास अधिकारियों के साथ बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

आगामी 24 अप्रेल से प्रशासन शहरों के संग, प्रशासन गांवों के संग एवं महंगाई राहत कैप का आयोजन होगा।जिला परिषद सीईओ उत्साह चौधरी ने सभी विकास अधिकारियों को निर्देश दिए है की शिविरों में आमजन के काम प्राथमिकता से हों इसके लिए अधिकारी एवं कर्मचारी मिशन मोड पर जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं फ्लैगशिप योजनाओं का फायदा जन-जन तक पहुंचाने के लिए 24 अप्रैल से 30 जून तक महंगाई राहत कैंप, प्रशासन शहरों के संग एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने अधिकारियों को महंगाई राहत कैंप में ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों के पंजीकरण कर योजनाओं का लाभ दिलवाने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर महंगाई राहत कैंप का आयोजन होगा, जिसमें आमजन को राज्य सरकार की 10 प्रमुख योजनाओं का फायदा मिलेगा।

प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आयोजित होने वाले शिविरों में नामांतरण, खातेदारी, तरमीम, भू उपयोग परिवर्तन सहित जनता से जुड़े अन्य जरूरी कार्यों का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाएगा।

मन्दिर मण्डल मुख्य निष्पादन अधिकारी जितेंद्र औझा ने हल्दीघाटी युवा महोत्सव की तैयारियों के संबंध में ली बैठक

राजसमंद। मन्दिर मण्डल मुख्य निष्पादन अधिकारी जितेंद्र औझा ने बुधवार को संभाग स्तरीय हल्दीघाटी युवा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए  कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली।

इस दौरान उन्होंने बताया कि संभाग स्तरीय हल्दीघाटी युवा महोत्सव 5 से 6 मई नाथद्वारा में लालबाग स्टेडियम में आयोजित होगा। संभाग स्तरीय युवा महोत्सव में लगभग 2000 युवा प्रतिभागी भाग लेंगे।  जो संभाग के अलग-अलग हिस्सों से आएंगे तथा अपनी कलाओं का न सिर्फ प्रदर्शन करेंगे बल्कि उनकी कलाओं को आगे बढ़ाने का काम राज्य सरकार करेंगी।

इसके साथ ही उन्होंने युवा महोत्सव के सफल आयोजन के संबंध में व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की तथा युवा महोत्सव के बैनर का विमोचन किया।

 उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हल्दीघाटी युवा महोत्सव में प्रतिभागियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो, तथा अलग-अलग जिलों से आए युवाओं को एक अच्छा माहौल यहां पर मिले इसके साथ ही उनको रहने खाने की अच्छी व्यवस्था हो इस संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।

हल्दीघाटी युवा महोत्सव में होगा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

उन्होंने बताया कि युवा महोत्सव के आयोजन का उद्देश्य प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज कर एवं उन्हें प्रशिक्षण व सुविधाएं उपलब्ध करवाकर राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार करना एवं स्वावलम्बी बनाना है।

उन्होंने बताया कि प्रतिभागी राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट www.youthboard.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरन शर्मा, नगरपरिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा, सीडीईओ राजेन्द्र गगड, डीईओ नूतन प्रकाश जोशी, एडीईओ शिव कुमार व्यास, समाज कल्याण सहायक निदेशक जयप्रकाश चारण, महिला अधिकारिता सहायक निदेशक रश्मी कोशिक, तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!