भीलवाड़ा, 10 अप्रैल। 20 सूत्रीय कार्यक्रम वर्ष 2022-23 की माह मार्च 2023 तक की प्रगति की समीक्षा बैठक 17 अप्रैल को प्रातः 11ः45 बजे जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी मुख्य आयोजना अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी 20 सूत्रीय कार्यक्रम ने दी।
कक्षा 6 में चयन परीक्षा 29 अप्रैल को
भीलवाड़ा, 10 अप्रैल। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा, कक्षा 6 वी, सत्र 2023-24 की 29 अप्रैल को परीक्षा आयोजित होगी।
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री सत्येन्द्र गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा के लिए जिन विद्यार्थियों ने आवेदन किया है वह अपना परीक्षा प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। इस चयन परीक्षा के लिए इस वर्ष जिले के सभी ब्लॉक स्तर पर कुल 26 विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया ग्रया है।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में सत्र 2023-24 हेतु आवेदन आमंत्रित
भीलवाडा, 10 अप्रैल। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना अंतर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स और नौकरियों के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए अल्पसंख्यक समुदायों (मुस्लिम, जैन, सिख, बौद्ध, ईसाई, पारसी) के पात्र अभ्यर्थी मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन कर सकते है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री आजाद खान पठान ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसेः- सिविल सेवा परीक्षा, आर.ए.एस एवं अधीनस्थ सेवा, संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, सब इंस्पेक्टर, रीट, कॉन्स्टेबल परीक्षा, क्लैट परीक्षा सहित परीक्षाओं की तैयारी हेतु ऑनलाइन आवेदन 20 अप्रैल तक कर सकते है। आवेदन के लिए एसएसओ पोर्टल https://www.sso.
