कोई भी पात्र योजनाओं के लाभ से वंचित न हो-जिला कलक्टर

प्रतापगढ़, 27 मार्च। जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव की अध्यक्षता में सूचना प्रौद्यौगिकी एवं संचार विभाग प्रतापगढ़ में विडियो कॉन्फ्रेंसंग के माध्यम से सोमवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला कलक्टर ने पेंशन वेरीफिकेशनपालनहार योजनाएनएफएसए के लंबित आवेदनोंबजट घोषणाओं की प्रगति (भूमि आवंटन एवं भवन चिन्हीकरण)मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजनान्तर्गत छूटे हुये परिवारों को जोड़े जानेमुख्यमंत्री दुघर्टना बीमा योजना की प्रगतियूनिफार्म वितरण में जनआधार अपडेशन की प्रगतिशहरी रोजगार गारन्टी योजनान्तर्गत चल रहे सौन्दर्यीकरण के कार्याेइन्दिरा गांधी शहरी केडिट कार्ड योजना की प्रगति व स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा की गई।

बैठक में उन्होंने भूमि आवंटनरिको क्षेत्र की स्थापनाआवासीय छात्रावासखेल स्टेडियममुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनामुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजनापालनहार योजना के अन्तर्गत डीबीटीआँगनबाड़ी में शौचालय निर्माण आदि के बारे में चर्चा की व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलक्टर यादव ने मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने और हर पात्र को लाभ पहुंचाने के दिशा निर्देश दिए।

बैठक में धरियावदअरनोदप्रतापगढ़छोटीसादड़ी से ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी ब्लॉक पर स्थित पंचायत समिति भवन में विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।

दुर्घटनाओं की समय पर रिपोर्टिंग हो-कलक्टर यादव
जिला कलक्टर यादव ने मुख्यमंत्री चिंरजीवी दुर्घटना बीमा योजना की समीक्षा की व ब्लॉक अधिकारियो को हर शुक्रवार पटवारी से उनके क्षेत्र मे होने वाली दुर्घटना व उसके कारणों की जानकारी लेकर उपलब्ध करवाने व दुर्घटना के सात दिन में योजना के लिए आवेदन करना सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश दिए।

हर माह की दो तारीख को हर गांव में सफाई अभियान चलाया जाए-जिला कलक्टर
जिला कलक्टर ने कहा की हर माह की दो तारीख को हर गांव में सफाई अभियान चलाया जाए। अभियान के तहत कचरे के ढेर का निस्तारण किया जाए व सामुदायिक शौचालयों की कार्यात्मक अवस्था व साफ सफाई सुनिश्चत की जाए। अभियान मंे लोगों की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित हो।

यह रहे उपस्थित
बैठक में नवनियुक्त अतिरिक्त जिला कलक्टर दुर्गाषंकर मीणाजिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामचंद्र बैरवाजनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग के परियोजना अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह शेखावतसामाजिक न्याय एवं अधिकारीता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. टीआर आमेटामुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रहलाद पारिक सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिला स्तरीय षिकायत निराकरण समिति की बैठक
प्रतापगढ़, 27 मार्च। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ/रबी 2022-23 में प्राप्त षिकायतों के निराकरण के लिए जिला स्तरीय षिकायत निराकरण समिति की बैठक 28 मार्च को दोपहर 12.30 बजे जिला कलक्टर सभागार में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित होगीजिसमें संबंधित अधिकारीगण भाग लेंगे।

राष्ट्रय सेवा योजना के षिविर मंे श्रमदान किया
प्रतापगढ़, 27 मार्च। राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हो रहे 7 दिवसीय विशेष शिविर के छठवे दिन प्रथम सत्र में श्रमदान किया गया। द्वित्तीय सत्र में टीमरवा ग्राम में मतदाता जागरूक रैली का आयोजन किया गया।तृतीय सत्र में प्रो. बनवारी लाल मीणाअनूप कुमार तथा कन्हैया चावला ने पर्यावरणवन तथा स्वास्थ्य विषय पर विस्तार से चर्चा की।

सहायक आचार्य विधा कंवर भाटी ने मंच का संचालन किया। कार्यक्रम मंे एनसस प्रभारी प्रो. गोपाल सालवीएस. एम. रॉयमनीष गुर्जरअजय जांगिड़हेमराज यादव व अविधाता ओम उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!