चित्तौड़गढ़, 27 मार्च। किसानों को अब कृषि योजनाओं की जानकारी लेकर आवेदन करने के लिए कृषि विभाग व ई-मित्र सेवा केंद्रों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। राज्य सरकार ने अब कृषि के साथ ही उद्यान एवं पशुपालन से जुड़ी योजनाओं को ‘राज्य किसान साथी पोर्टल’ के साथ ही राज किसान सुविधा एप पर उपलब्ध करवा दिया है। पहले चरण में पोर्टल पर कृषि उद्यान विभाग की योजनाओं को अपलोड किया है। दूसरे चरण में ऐप से पशुपालन विभाग को जोड़ा जाना है। एप में कृषि उद्यान विभाग से जुड़ी योजनाओं को अपलोड कर दिया गया है। यहां किसान मोबाइल के जरिए स्वयं अपना पंजीयन कर सकेंगे। ऐप को राज किसान साथी पोर्टल से लिंक किया गया है। इस ऐप के माध्यम से ओलावृष्टि एवं अतिवृष्टि से फसल में खराबा हुआ है, तो भी किसान फसल बीमा कंपनी को उसकी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। इसके लिए विभाग द्वारा एप पर अलग से फसल बीमा का कॉलम जोड़ा गया है, इसमें किसान फसल बीमा क्लेम, प्रीमियम, इंश्योरेंस के साथ ही सभी तरह की सूचनाएं ऑनलाइन प्राप्त कर तय समय सीमा में खराबी की शिकायत दर्ज करवा सकेंगे।
किसान का समय एवं पैसा बचेगा
जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 29 को
चित्तौड़गढ़, 27 मार्च। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 29 मार्च को प्रातः 12.30 बजे जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में आयोजित की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश कुमार पुरोहित ने बताया कि बैठक में महात्मा गांधी वार्षिक कार्य योजना 2023-24 एवं श्रम बजट 23-24 का अनुमोदन, मुख्यमंत्री रोजगार गारंटी योजना पूरक वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2022-23 तथा अन्य विचारणीय बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।
