जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित शिकायतो का तुरंत निस्तारण करें – रामचरण शर्मा एडीएम

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

राजसमंद।  अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामचरण शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होनें निर्देश दियेे कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमो के क्रियान्वयन में आमजन द्वारा प्राप्त शिकायतो का निस्तारण तुरंत करें जिससे आमजन को राहत मिले।

उन्होंने कहा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत राज्य सरकार की फ्लेगशीप योजनाओं के साथ ही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन होता है। योजनाओं एवं कार्यøमो के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ ही यदि कोई शिकायत प्राप्त होती है तो तुरंत निस्तारण करें जिससे आमजन को राहत मिल सके।

बैठक में सीएमएचओ डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा ने मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के तहत पीएचसी एवं सीएचसी के साथ ही जिला चिकित्साल्यो में ओपीडी के अनुपात में आवश्यक जांचो की संख्या में वृद्धि करने एवं पोर्टल पर इन्द्राज करवाने के लिये निर्देशित किया।  इसके साथ ही निःशुल्क दवा योजना के तहत दवाईंयो का स्टॉक संधारण नियमानुसार करने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीयन बढ़ाने एवं आईपीडी के अनुपात में पंजीकृत मरीजो को चिकित्सा संस्थानो में लाभान्वित करने के लिये निर्देशित किया।

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश मीणा ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रमो के साथ ही मीजल्स रूबेला एलिमिनेशन कार्यक्रम में अब तक प्रगति तथा आगे की कार्ययोजना को लेकर विस्तार से चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

उपनिदेशक आईसीडीएस एन एल मेघवाल ने अनीमिया मुक्त राजसमंद एवं सुपोषित राजसमंद अभियान की प्रगति के बारे में जानकारी देते हुए बताया की इसमें चिकित्सा अधिकारी प्रभारी की विशेष भूमिका है तथा वे इसमें पूरी रूचि लेकर इन अभियानो को सफल बनाने में अपना सहयोग देवे। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ हेमन्त बिंदल ने चिकित्सा संस्थानो पर टी.बी जांचो की संख्या में वृद्धि करने, निक्षय योजना के तहत टी.बी मरीजो के बैंक खाता संख्या एवं अन्य आवश्यक जानकारी को पोर्टल पर दर्ज करने एवं  निक्षय पोषण मित्र कार्यक्रम के तहत जनसहभागिता को बढ़ाने के लिये निर्देशित किया।

बैठक में पीएमओ जिला चिकित्सालय राजसमंद डॉ ललित पुरोहित, डीप्टी कंट्रोलर नाथद्वारा जिला चिकित्सालय सतीश सिंघल सहित सभी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!