उदयपुर। सेक्टर-3 स्थित ऑटो स्टैंड के समीप श्री वर्धमान जैन श्रावक समिति के तत्वाधान में प्रतिवर्ष उष्णता से राहत के लम्हे उपस्थित कराने शीतल जल की व्यवस्था कराई जाती रही है|इस वर्ष भी गर्मी ने दस्तक दे दी है|श्रावक समिति के अध्यक्ष आनंदी जैन ने हमारे संवाददाता को बताया की श्रावक समिति की ओर से किसी प्रायोजक के मार्फत यह शीतल जल वितरण केंद्र स्थाई रूप से निर्मित है|इस बार श्री भंवरलाल मारू चेरिटेबल ट्रस्ट इसके प्रायोजक होंगे|उन्होंने एक निश्चित राशि लेकर लाभार्थी बनने का लाभ प्राप्त किया|संतोषजनक उपस्थिति के बीच कई गणमान्य ने अपनी इच्छा अनुसार राशि लिखावाकर इसे लंबे समय तक चलाने एवं राहगीरों को शीतल जल उपलब्ध करा शीतलता प्रदान करने का आग्रह किया|

इस मौके पर कई गणमान्य उपस्थित थे|बलवंत सिंह तलेसरा,बसंती लाल सेठिया,राकेश परमार,बद्रीलाल जैन, बाबूलाल मल्लारा,शांतिलाल नलवाया,भंवरलाल मारू ट्रस्ट के निदेशक अविनाश मारु,गजेंद्र ओस्तवाल सहित कई गणमान्य उपस्थित थे|महिलाओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई|श्रीमती शकुंतला सराफ,सुशीला सिंयाल, पारस कोठारी सहित अनेक महिलाओं ने शिरकत की|इस मौके पर श्रावक समिति के सभी पदाधिकारी,निर्माण समिति के अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता,उपाध्यक्ष दिलखुश सेठ,सचिव रोशनलाल लोढा़ सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे|
अध्यक्ष आनंदीलाल जैन और मंत्री शांतिलाल लोढा़ ने बताया कि इस वर्ष महावीर जयंती पर विशेष कार्यक्रम होंगे|दो दिवसीय कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 2 अप्रैल को प्रातः नवकार मंत्र का जाप व नवकारसी का कार्यक्रम नवनिर्मित न्यू महावीर भवन में होगा| इसी न्यू महावीर भवन के निर्माण में सहयोगी रहे सभी का सम्मान समारोह 2:00 से 5:00 बजे तक संपन्नता लेगा| महावीर जयंती सोमवार 3 अप्रैल को प्रातः प्रभात फेरी से शुरू होगी एवं नए भवन का उद्घाटन,प्रभावना वितरण व 12:30 बजे स्वामी वात्सल्य का कार्यक्रम आयोजित है|एक सवाल के जवाब में अध्यक्ष ने कहा कि इन सभी कार्यक्रमों में जैन परिवारों की उपस्थिति विशेष रुप से आमंत्रित है|उन्होंने सेक्टर 3 में चल रही सभी समितियों के अध्यक्षों,सचिवों से विशेष रूप से आग्रह किया है कि प्रस्तावित सभी कार्यक्रमों में उपस्थित रहकर कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित कराने में सहभागी बने|श्री महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर अध्यक्ष व मंत्री ने सभी से अपने अपने घरों पर जैन ध्वज लहराने का भी आग्रह किया है|यह ध्वज ₹15 मूल्य पर महावीर भवन सायं 4:00 से 6:00 तक उपलब्ध है|
