जिला स्तरीय जनसुनवाई आमजन के लिए रही सुकुन भरी

जनसुनवाई में दिव्यांग कृष्णा का हुआ हाथों-हाथ सत्यापन

प्रतापगढ़ 16 मार्च। जिले में आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं की सुनवाई कर त्वरित समाधान के लिए जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को जिला कलक्टर डाॅ. इन्द्रजीत यादव की अध्यक्षता में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के जनसुनवाई कक्ष में आयोजित हुई।

दम्पति के दिव्यांग बालक कृष्णा के लिए जनसुनवाई रही सुकुन भरी
जनसुनवाई में प्रतापगढ़ निवासी एक दम्पति दिव्यांग बालक कृष्णा को लेकर जनसुनवाई में पहुंची तब उन्होंने बताया कि मेरे बच्चे की तीन माह से पेंशन नही आ रही हैदिव्यांग होने से सत्यापन नही हो पा रहा। तब उनका अधिकारी द्वारा हाथों-हाथ बायोमेट्रिक सत्यापन किया गया जिसको लेकर दम्पती ने माननीय मुख्यमंत्रीजिला कलक्टर व अधिकारी को धन्यवाद दिया।

जोशी का भी हुआ हाथो-हाथ बायोमेट्रिक
इसी तरह से जिला कलक्टर के समक्ष जनसुनवाई में प्रतापगढ़ के भोजको की गली निवासी जयन्तीलाल जोशी फरियाद लेकर पहुंचा की मेरी फिंगर प्रिन्ट व आंख से पेंशन की सत्यापन में समस्या आ रही है। तब जिला कलक्टर ने तुरन्त ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक व सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के एसीपी को निर्देश दिए कि इनका बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाये। तब तुरन्त ही अधिकारियों द्वारा मौके पर ही जयन्तीलाल जोशी का बायोमेट्रिक सत्यापन किया तब उन्होंने माननीय मुख्यमंत्रीजिला कलक्टर व अधिकारियों को धन्यवाद दिया। इसी तरह से लोगों के लिए मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के निर्देशानुसार आयोजित हो रही जनसुनवाई सार्थक साबित हो रही है।

जनसुनवाई में भूमी से कब्जा हटानेखूंता निवासी ने मेड़बदी करानेशहर में मेरा कब्जे पर दुसरे व्यक्ती ने मकान बनानेबरड़िया में जमीन से अतिक्रमण कर चैड़ा रास्ता बनानेविंकलागता प्रमाण-पत्र जारी करवानेनीमच नाका से कालिका माता मंदिर तक सड़क निर्माण कार्य करानेहथुनिया मंदिर भूमि पर कब्जा दिलानेकुसुम योजना के तहत लाभ दिलानेशहर में दुकान के सामने से आॅटो पार्किंग हटानेशहर में वंचित क्षेत्रों में पेयजलसड़क निर्माण व स्ट्रीट लाईन लगवाने को लेकर जनसुनवाई में आमजन पहुंचे तब जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को तुरन्त ही आवश्यक कार्यवाही कर रिर्पोट भिजवाने के निर्देश दिए।

साथ ही जिला स्तरीय जनसुनवाई में सिविल लाईन में एनीकट की मरम्मत करानेचारागाह भूमि पर लोगों द्वारा पक्के मकान का निर्माण करनेधरियावद के गदवास में आॅनलाईन जमाबंदी में संशोधन करानेधरियावद की ग्राम पंचायत वालीसीमा यथा स्थान पर बनाने सहित विभिन्न जनसमस्याएं लेकर ग्रामीणजन जनसुनवाई में पहुंचे जिसका जिला कलक्टर ने हाथो-हाथ मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश देकर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

जिला स्तरीय जनसुनवाई में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश कुमार नायकजिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामचन्द्र बैरवालोक सेवाऐं प्रतापगढ़ के सहायक निदेशक विजयसिंह नाहटामुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. वीडी मीनाविद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता आईआर मीनामुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रहलाद चन्द्र पारिकजिला कोषाधिकारी जितेन्द्र कुमारसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. टीआर आमेटासूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के एसीपी अशोक कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारीकर्मचारी ने भाग लिया व ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी ब्लाॅक स्तर से वीसी से जुड़े रहें।

जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक आज
प्रतापगढ़, 16 मार्च।जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला बाल संरक्षण इकाई की अध्यक्षता में 17 मार्चशुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे कलेक्टेªट सभागार में जिला बाल संरक्षण इकाई की समीक्षा बैठक आयोजित होगी। बाल अधिकारिता विभाग एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक डाॅ. टीआर आमेटा ने बताया कि बैठक में संबंधित कार्यो की प्रगति की समीक्षा की जायेगी।

नवजीवन योजना की बैठक आज
प्रतापगढ़, 16 मार्च। नवजीवन योजना संचालन दिशा-निर्देश 2015 के क्रियान्वयन अन्तर्गत जिला स्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक जिला कलक्टर की अध्यक्षता में 17 मार्चशुक्रवार को दोपहर 12 बजे कलेक्टेªट सभागार में जिला बाल संरक्षण इकाई की समीक्षा बैठक आयोजित होगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. टीआर आमेटा ने बताया कि बैठक एजेण्डा के अनुसार समीक्षा की जायेगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!