विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्वक समयावधि में पूर्ण करें-जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा
बांसवाड़ा 14 मार्च। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा संचालित विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर श्री प्रकाशचनद्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सर्वप्रथम उपायुक्त महेन्द्र कुमार भगोरा जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग बांसवाड़ा द्वारा मासिक बैठक आयोजन एवं एजेण्डे से बिन्दुवार अवगत कराया गया, जिसमें जिले में संचालित विभिन्न निर्माणाधीन एवं निर्मित कार्यो की समीक्षा की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर ने समस्त संबंधित अधिकारियों को कार्यो की गुणवत्ता को बनाये रखते हुए समय पर निश्चित समयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही निर्मित एवं निर्माणाधीन कार्यों के उपयोगिता प्रमाण पत्र समय पर प्रेषित करने के निर्देश दिये । उन्होंने स्वीकृत कार्य आदिनांक तक किसी कारणवश प्रारंभ नहीं किये गये हैं एवं प्रारम्भ होने की सम्भावना नहीं हो तो हस्तांतरित राशि पुनः लौटाई जाकर कार्य को निरस्त करवाये जाने की कार्यवाही के भी निर्देश दिये।। उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता का मुख्य रूप से ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में पंचायत समितियों के विकास अधिकारी केदार नारायण पंचायत समिति तलवाडा, भरत कुमार पंचायत समिति बागीदौर, ताजेन्द्र डोडियार पंचायत समिति सज्जनगढ़़, प्रभुलाल डामोर पंचायत समिति घाटोल, भूपेन्द्र रावत पंचायत समिति छोटी सरव, राकेश कुमार मीणा सहायक अभियन्ता पंचायत समिति बांसवाड़ा, हेमेश कुमार दोसी जुनियर टेक्नीकल सहायक पंचायत समिति गांगड़तलाई एवं अन्य कार्यकारी एजेन्सियों से प्रमोद सोमपुरा स्वच्छ परियोजना बांसवाड़ा, परमेश पाटीदार वागधरा संस्थान बांसवाडा, रामचन्द्र सिंह आर.ओ. वन विभाग बांसवाड़ा, प्रकाश चन्द्र रेगर माही परियोजना बांसवाड़ा, राधिका मीणा सहायक अभियन्ता पीडब्ल्यूडी बांसवाड़ा इत्यादि बैठक में उपस्थित हुए।
उपायुक्त महेन्द्र कुमार भगोरा ने बताया कि वर्तमान में पंचायत समितियों के माध्यम से 320 कार्य एवं अन्य कार्यकारी एजेन्सियों से 137 कार्य कुल 457 कार्य संचालित है। जिसकी कुल लागत 21855.94 लाख से संचालित है।
