मेवाड़ एवं मारवाड़ वैष्णव बैरागी समाज का होली मिलन समारोह
राजसमंद।वैष्णव बैरागी समाज का होली स्नेह मिलन कार्यक्रम सेवंत्री में आयोजित हुआ , कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर सत्संग का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वैष्णव समाज के भजन गायक राधेश्याम वैष्णव काबरा, बाल कलाकार रौनक वैष्णव, उत्सव वैष्णव ने सुंदर प्रस्तुति के साथ भक्तिमय माहौल बनाया। इस अवसर पर धर्मेश वैष्णव चारभुजा व प्रहलाद वैष्णव ने भी फाग उत्सव पर रसिया गीतों से माहौल को आनंदमय बनाया। होली स्नेह मिलन में मेवाड़ एवं मारवाड़ के वैष्णव समाज बंधुओं ने भागीदारी की गई तथा उक्त उक्त कार्यक्रम नरसिंह द्वारा द्वारा पीठ के महंत श्री 1008 लक्ष्मण दास महाराज के पावन सानिध्य में शुभारंभ किया गया। होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में प्रभु श्रीराम केे राम दरबार की छवि पर, महंत श्री 1008 लक्ष्मण दास महाराज द्वारा दीप प्रज्जलवित कर शुभारम्भ किया गया। दीप प्रज्वलन के बाद आर डी वैष्णव पाली द्वारा नरसिंह द्वारा महंत श्री 1008 लक्ष्मण दास जी के जीवन वृत्त का परिचय किया। मेवाड़ और मारवाड़ के वैष्णव बंधुओं के समागम अवसर पर सभी का परिचय सत्र के माध्यम से एक दूसरे का परिचय कराया गया। कार्यक्रम में चारभुजा के बंशी दास वैष्णव, सत्यनारायण गणेश दास, धर्मेश वैष्णव, खुशाल वैष्णव, मुकेश वैष्णव, सागर वैष्णव, राकेश वैष्णव स्थानीय व अन्य पदाधिकारीयो द्वारा आए अतिथियों का ऊपर ने के माध्यम से स्वागत अभिनंदन किया गया। स्वागत उद्बोधन में एडवोकेट अशोक वैष्णव ने वैष्णव संस्कार संस्कृति विरासत और उनके इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए आने वाले समय में वैष्णव समाज को धार्मिक व संस्कारों से पूर्ण रूप से विकसित करने और समाज को सामाजिक एकता और भाईचारा बढ़ाने के लिए होली स्नेह मिलन जैसे कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखने का आह्वान किया। होली स्नेह मिलन पर भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिनिधियों का भी सम्मान किया गया। महंत श्री 1008 लक्ष्मण दास महाराज द्वारा आशीर्वचन देते हुए समाज को संस्कारों से पूर्ण होने व जीवन में वैष्णव संस्कृति के अनुसार आचरण करने को कहा तथा वैष्णव संप्रदाय के गौरवशाली इतिहास के बारे में भी बताया तथा आने वाले समय में वैष्णव गुरुकुल व सामाजिक कार्यों को बढ़ाने के लिए सामूहिक विवाह कार्यक्रम जैसे आयोजनों के लिए समाज को दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर रेलमंगरा के सूरज बारी माताजी मंदिर प्रांगण में वैष्णव समाज द्वारा भवन निर्मित किया जा रहा है। अखिल मेवाड़ वैष्णव बैरागी समाज संस्था का रजिस्ट्रेशन करवाया गया। जिसके पोस्टर विमोचन महंत श्री 1008 लक्ष्मण दास महाराज द्वारा किया गया। इस अवसर पर अखिल मेवाड़ वैष्णव बैरागी परिषद सूरज बारी के पदाधिकारी संरक्षक राधेश्याम वैष्णव, युवा अध्यक्ष पुष्कर वैष्णव, कानून मंत्री राजेंद्र वैष्णव, कोषाध्यक्ष मुकेश वैष्णव, प्रचार प्रसार मंत्री दिलीप वैष्णव, महामंत्री कन्हैया दास वैष्णव, सांस्कृतिक मंत्री सांवरिया वैष्णव, कार्य संयोजक कैलाश चंद्र वैष्णव, दिनेश वैष्णव, घनश्याम दास वैष्णव, जगदीश वैष्णव आदि उपस्थित रहे। मेवाड़ पदाधिकारी द्वारा मारवाड़ पदाधिकारियों का भी सम्मान किया गया तथा सोहन दास वैष्णव फालना द्वारा लक्ष्मी नारायण धाम पर आयोजित होने वाले वार्षिक उत्सव व गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में समाज बंधुओं को भागीदार बनने का निवेदन किया। होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में सभी भक्तों द्वारा गुरुजी को फूलों व गुलाल से होली उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मेवाड़ समाज द्वारा गुरुजी का विधिवत स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में राजसमंद के बजरंग वैष्णव, लक्ष्मण दास वैष्णव, नारायण वैष्णव, भैरू दास वैष्णव, नारायण वैष्णव, गहरी दास वैष्णव, घनश्याम वैष्णव फालना, पुख दास जालोर, पप्पू दास कुंवारिया, चेतन दास निर्झरना, सुरेश दास गूगली, भंवर दास पर्वती सहित उदयपुर, राजसमंद, जालौर, पाली, भीलवाड़ा, चित्तौड़ आदि जिलों से वैष्णव समाज बंधु उपस्थित रहे।
