विकास कार्यों में महिलाओं की भूमिका के लिए समूह चर्चा का आयोजन

राजसमंद। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) परियोजना के अधीक्षण अभियंता मनीष अरोडा व अधिषाषी अभियंता नरेष कुमार के मार्गनिर्देषन में आरयूआईडीपी की सामुदायिक जागरूकता एवं जन-सहभागिता कैंप यूनिट द्वारा महिलाओं में जनचेतना के माध्यम से परियोजना संदेश देने के उद्वेष्य से मीरा नगर में महिलाओं के साथ समूह चर्चा का आयोजन किया।

इस समूह चर्चा में परियोजना कार्याें मंे सहयोग, परियोजना के तहत किये जा रहे विकास कार्यो से भविष्य में मिलने वाले लाभ और सुविधाओं के बेहतर उपयोग और रखरखाव पर बातचीत की।

इसी प्रकार समूह चर्चा में पेयजल वितरण प्रणाली में सुधार, जल मीटर के लाभों पर विचार-विमर्ष कर जल संक्षरण के उपायों पर भी बताया गया तथा आमजन द्वारा अपने दिन-प्रतिदिन के कार्यो के दौरान जल संरक्षण जैसे बंूद-बंूद की बचत, नल को ठीक तरीके से पूरा बंद करना, नहाते समय बाल्टी व मग का उपयोग, सब्जी धोने के बाद बचे हुए पानी को पौधें में डालना, घर को धोने की जगह पौंचे का उपयोग करना आदि भी बताया। कार्यक्रम में 22 महिलाओं ने भाग लिया तथा परियोजना कार्यो में पूर्ण सहयोग का विष्वास दिलाया।

विश्व उपभोक्ता दिवस का आयोजन 15 मार्च को

राजसमंद। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व उपभोक्ता दिवस का आयोजन 15 मार्च रविवार  को सायं 03.30 बजे जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी सदस्य सचिव जिला स्तरीय सतर्कता समिति एवं उपभोक्ता सरंक्षण परिषद, जिला रसद अधिकारी ने दी।

ड़ॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना- 2022 के  प्रोत्साहन शिविर एवं आमुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न

राजसमंद। ड़ॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना 2022 के जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन 10 मार्च को मार्बल गैंगसा एसोसिएशन भवन, राजसमन्द में किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला उद्योग  एवं वाणिज्य केंद्र राजसमन्द के महाप्रबंधक भानुप्रताप सिंह राणावत ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि योजना में अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के इच्छुक उधमियों के लिए लाभप्रद योजना हैं, जिसमें परियोजना लागत का 25 प्रतिशत या अधिकतम 25 लाख रूपय मार्जिन मनी अनुदान के साथ ही ब्याज अनुदान का भी प्रावधान किया गया हैं। उन्होंने बताया कि 25 लाख से कम के ऋण पर 9 प्रतिशत, 25 लाख से अधिक व 5 करोड़ तक के ऋण पर 7 प्रतिशत एवं 5 करोड़ से अधिक व 10 करोड़ तक के ऋण पर 6 प्रतिशत तक ब्याज अनुदान दिया जाएगा।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि योजना में ऐसी भागीदारी फर्म एवं कंपनियां भी आवेदन कर सकती हैं जिसमें अनुसूचित जाति/जनजाति के सदस्य का न्यूनतम हिस्सा 51 प्रतिशत हो। उन्होंने शिविर में उपस्थित सामाजिक संगठन प्रतिनिधियों एवं उधमियों को संबोधित करते हुए कहा कि योजना में पात्रता के लिए 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले एससी/एसटी वर्ग का व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं तथा किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र राजसमन्द से संपर्क कर सकते हैं।

शिविर में आर.के गुप्ता वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक रीको, ओमप्रकाश बंशीवाल जिला सयोंजक(डिक्की), रवि गर्ग जिला सहसंयोजक (डिक्की), रितु अग्रवाल अग्रणी बैंक प्रबंधक प्रतिनिधि एसबीआई तथा अन्य विभाग एवं बैंक अधिकारी सहित सामाजिक संगठन से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!