सशक्त महिला समाज को दिशा दिखाती है- शेखावत

अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीलवाड़ा, 14 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नगर परिषद सभागार में किया गया। सर्वप्रथम सहायक निदेशक श्री नगेन्द्र कुमार तोलम्बिया ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें इन्दिरा महिला उद्यम  प्रोत्साहन कार्यशाला, विशेष जाजम बैठक, महिला खेलकूद प्रतियोगिता, रैली आदि शामिल है।

इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड अंबेसेडर भूमिका शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि महिला होना अपने आप में गर्व की बात है तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों को रोकने के लिये महिलाओं को आगे आना होगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्री ब्रह्मालाल जाट ने कहा कि देश के सकल घरेलु उत्पाद में महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण है किन्तु इसका आंकलन नहीं किया जा रहा है। विभागीय योजनाएं महिलाओं को सशक्तिकरण प्रदान कर रही है हम सब की जिम्मेदारी है कि इन्हें धरातल पर पहुंचाये। परस्पर सहयोग से ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव है।

कार्यक्रम में रजनी भंसाली व इनकी टीम के द्वारा आत्मरक्षा प्रशिक्षण पर प्रस्तुतिकरण दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजपाल सिंह शेखावत ने बताया कि महिलाओं के कमजोर होने से समाज में विकृतियां उत्पन्न हो जायेगी। महिलाओं को सुरक्षा व संबल देने के लिये सरकार द्वारा विभिन्न कानून व योजनाएं लाई गई। महिलाओं को अपनी शक्ति को पहचानना आवश्यक है क्योंकि सशक्त महिला ही समाज को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर सकती है।

समाज सेवी मंजु पोखरना ने महिला सशक्तिकरण पर संदेश दिया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं यथाः शाहपुरा परियोजना की कार्यकर्ता टीना शर्मा, सहायिका दिव्या कंवर, मांडल से कार्यकर्ता रामकन्या, सहायिका गीता, मांडलगढ़ से कार्यकर्ता ब्रजबाला, सहयिका अंजु वैष्णव, सहाड़ा से सावित्री शर्मा व आशा टेलर, आसींद से घणी गुर्जर व चंदा वैष्णव, जहाजपुर से लाली धाकड़ व रेखा पाराशर, सुवाणा से राजकुमारी सुथार व बिलाला कंवर, रायपुर से यशोदा पारीक व प्रियंका सेन, बनेड़ा से सम्पत वैष्णव व नाना दरोगा, करेड़ा से सीमा तेली व मंजु देवी सालवी, बदनोर से ज्ञानी सुथार व देउ सेन, कोटड़ी से प्रमिला गुजराती व माया नाई, हुरड़ा से रिंकू प्रजापति व सीमा सेन तथा भीलवाड़ा शहर से भगवती शर्मा व शारदा प्रजापत को माता यशोदा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये इन्दिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान योजनान्तर्गत व्यक्तिगत/संस्थागत श्रेणी में कंचनबाई पुरूषोतम जोशी चेरिटेबल ट्रस्ट, महिला बाल विकास कर्मी श्रेणी में सुन्दर तेली ग्राम साथिन बीेगोद, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीमा व्यास, आशा सहयोगिनी कंचनबाला जोशी, काली वैष्णव सहायिका, उड़ान योजनान्तर्गत सेनेटरी नेपकिन उत्पादन क्षेत्र में काम करने के लिये राजीविका द्वारा संचालित दी शक्करगढ़ राजीविका सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड, शक्करगढ़ को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में उपनिदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं राजकुमारी खोरवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

सेठ मुरलीधर मानसिंहका कन्या महाविद्यालय में हुआ प्लेसमेन्ट सेमिनार का आयोजन

भीलवाड़ा, 14 मार्च। महाविद्यालय में प्लेसमैन्ट सेल द्वारा  NIIT  की तरफ से आईसीआईसीआई बैंक के लिये रिलेशनशिप मैनेजर की भर्ती हेतु प्लेसमेन्ट सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की 24 छात्राओं ने भाग लिया। इसमें आईसीआईसीआई बैंेक में रिलेशनशिप मैनेजर की भर्ती हेतु  NIIT Manager  घनश्याम शर्मा द्वारा सेमिनार एवं साक्षात्कार का आयोजन किया गया।

प्राचार्य डॉ. अनु कपूर ने बताया कि  NIIT  द्वारा भर्ती एवं साक्षात्कार प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात छात्राओं को आईसीआईसीआई बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर नियुक्ति दी जाऐगी। इस कार्य में प्लेसमेंट सेल प्रभारी डॉ. संजय सिन्हा एवं डॉ. शोभा गौतम की भी सक्रिय भूमिका रही।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!