जिला स्तरीय स्पेशल टास्क फोर्स एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित

भीलवाड़ा, 14 मार्च। जिला स्तरीय स्पेशल टास्क फोर्स समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में जिला कलक्टर ने पर्यावरण संरक्षण के संबंध में की जा रही कार्यवाही की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि जिले के पर्यावरणीय परिदृश्य एवं पर्यावरणीय समस्याओं, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, ध्वनि प्रदूषण, कंस्ट्रक्शन व डिमोलिशन वेस्ट, सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

बैठक के दौरान जिला पर्यावरण समिति के सदस्य सचिव एवं उप वन संरक्षक श्री वीर सिंह ने बताया कि पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी की जागरूकता के लिए शैक्षणिक संस्थाओं में इको क्लब के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं।

जिला कलक्टर ने कोदूकोटा में मछलियों की मौत संबधी प्रकरण में मत्स्य विभाग तथा प्रदूषण नियंत्रण मंडल को संयुक्त रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया। ध्वनि प्रदूषण के नियंत्रण के लिए की जा रही कार्यवाही संबंध में प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारी ने बताया कि शहर में पांच प्रमुख स्थानों पर मासिक ध्वनि अनुश्रवण किया जाता है साथ ही विस्तृत रिपोर्ट भी पेश की। जिला कलक्टर ने परिसंकटमय अपशिष्टो का व्ययन के नियमानुसार निष्पादन की सतत निगरानी करने तथा परिसंकटमय अपशिष्टो का व्ययन संबंधित रिपोर्ट भिजवाने के प्रदूषण नियंत्रण मंडल को निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध के संबंध में निर्देश दिए कि थोक विक्रेताओं को चिन्हित किया जाकर संग्रहित थैलियों को जब्त कर दंडात्मक कार्यवाही की जाए। जिला कलेक्टर ने पीएचसी लेवल से बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण करने के प्रदूषण नियंत्रण मंडल, चिकित्सा विभाग व नगर परिषद को निर्देश दिए। उन्होंने सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत नगर परिषद को ठोस कचरा निस्तारण का कार्य प्रभावी तरीके से करने के निर्देश दिये।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. राजेश गोयल, उप वन संरक्षक श्री वीरसिंह सहित नगर परिषद, यूआइटी, प्रदुषण नियंत्रण मंडल तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
—000—

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!