प्रतापगढ़, 9 मार्च। जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने ग्राम पंचायत मगरी व राजस्व गांव धावड़ा का दौरा कर वन अधिकार अधिनियम सामुदायिक दवा कुलक कैंप में तीन एक व 3’2 की जानकारी ली।
इस दौरान मौके पर सरपंच, ग्रामवासी, वन विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। दौरे में पंचायत समिति धमोत्तर विकास अधिकारी रामनारायण कुमावत द्वारा दावा कुलक का भी अवलोकन किया।
जिले के उपखण्ड मुख्यालयों पर आयोजित हुई जनसुनवाई
प्रतापगढ़ 9 मार्च। जिले में आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं की सुनवाई कर त्वरित समाधान के लिए मुख्य सचिव व जिला कलक्टर के निर्देशानुसार उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को उपखण्ड स्तर पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर आयोजित हुई।
उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की जनसमस्याओं को पंजीकृत किया गया व जो मौके पर प्राप्त होने वाली जनसमस्याओं का हाथों-हाथ निस्तारण किया गया। जनसुनवाई में उपखण्ड स्तरीय अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि आदि ने भाग लिया।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के अवसर पर
किशोरी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, वाद विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता का अयोजन
प्रतापगढ़ 9 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2023 के अवसर पर जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग प्रतापगढ़ द्वारा 8 मार्च से 15 मार्च 2023 तक अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह का अयोजन किया गया जिसमें 8 व 9 मार्च को पंचायत एवं जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक सुश्री नेहा माथुर ने बताया की 8 मार्च को जिले की सभी पंचायतों में महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता हेतु रैली का आयोजन कर बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं की शपथ दिलाई गई जिसमें लिंग भेद व लिंग चयन का त्याग करने बालिकाओं को बालकों के समान प्यार व शिक्षा देकर एक सशक्त नारी बनाने व कन्या भ्रुण हत्या रोकने की शपथ दिलाई गई।
9 मार्च, गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तर पर समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के कार्यकर्ताओं द्वारा किशोरियों एवं महिलाओं का स्वास्थ्य जांच परीक्षण किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रमों में जिला मुख्यालय स्थित एकलव्य मॉडल आवासीय बालिका छात्रावास में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से बालिकाओं की स्वास्थ्य जांच की गई जिसमें कुल 145 बालिकाओं में 14 बालिकाएं एनिमिक पाई गई जिन्हें आयरन फॉलिक एसिड की दवाईयों का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त 15 बालिकाओं को अन्य मौसमी बीमारियों संबंधी दवाई वितरित की गई।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से डॉ. सैफी एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ छात्रावास अधीक्षिका सुगना मीणा, महिला अधिकारिता विभाग से सुपरवाईजर त्रिलोक राज सिहं सिसोदिया एवं सखी वन स्टॉप सेंटर से रीना सिंदल एवं दीपशिखा उपस्थित रही।
अन्य जिला स्तरीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रतापगढ़ स्थित ए.पी.सी महाविद्यालय में वाद विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता में वाणिज्यिकरण वरदान या अभिशाप विषय पर कुल 8 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें 4 प्रतिभागियों मानव जीवन में बढ़ते वाणिज्यिकरण के पक्ष में व इतने ही प्रतिभागियों ने इसके विपक्ष में अपने पक्ष रखे। प्रतियोगिता में बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा मीनाक्षी कुमावत ने प्रथम, सारिका जैन ने द्वितीय एवं ऋतुराज कुंवर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
भाषण प्रतियोगिता में मानव जीवन में शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के महत्वता के आलोक में स्वस्थ तन में स्वस्थ मन विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुल 9 प्रतिभागियों ने अपने विचार रखे। प्रतियोगिता में अनुष्का सोनी ने प्रथम, मुस्कान सिसोदिया ने द्वितीय एवं माया गर्ग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह 2023 के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर एपीसी महाविद्यालय के प्राचार्य संजय गिल एवं अन्य महाविद्यालय स्टॉफ, महिला अधिकारिता विभाग से सुपरवाईजर सपना तेली एवं इंदिरा महिला शक्ति केन्द्र की परामर्शदाता अनामिका जैन, अंगुरबाला शर्मा एवं प्रियंका मालविय उपस्थित रही।
इसी तरह से 10 मार्च 2023 को ग्राम पंचायत स्तर पर साथिनों द्वारा समाज में महिलाओं की स्थिति एवं महिलाओं के अधिकारों एवं कानूनों के बारे में जानकारी देने हेतु एवं महिलाओं एवं बालिकाओं के सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक विकास पर जानकारी देने हेतु विशेष ग्राम सभा का अयोजन किया जायेगा।
सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पदों पर भर्ती 10 को भटवाड़ा में
भर्ती शिविर में 25 युवाओं का हुआ चयन
प्रतापगढ़, 9 मार्च। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं एस.आई.एस. के संयुक्त तत्वाधान में भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवकों को सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर भर्ती हेतु चयन के लिए तहसीलवार शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
एस.एस.सी.आई. रिजनल ट्रेनिंग सेन्टर उदयपुर के भर्ती अधिकारी अक्षय कुमार ने बताया कि 8 मार्च, बुधवार को धमोत्तर पंचायत समिति के राप्रावि भगवानपुरा में 58 युवाओं ने भाग लिया उनमें से शारीरिक और फिजिकल टेस्ट के बाद 25 युवाओं का चयन हुआ।
उन्होंने बताया कि इसी तरह से 10 मार्च को भटवाड़ा ब्लॉक धरियावद, 11 मार्च को राप्रावि छायण (सुहागपुरा), 13 मार्च को राप्रावि नालपाड़ा (पीपलखुंट), 14 मार्च को राप्रावि अरनोद, 15 मार्च को ट्रिनीटी उमावि दलोट, 16 मार्च को राउप्रावि बगवास (प्रतापगढ़) में प्रातः 11 से दोपहर 4 बजे तक सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर भर्ती हेतु चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुरक्षा गार्ड के 425 पद एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के 50 पदों के लिए भर्ती की जाएगी जिसका भर्ती स्थल पर ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
उन्हांने बताया कि सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाईजर की भर्ती हेतु चयन के लिए वैक्सीन सर्टिफिकेट, प्रार्थी की शैक्षणिक योग्यता 10 वीं उत्तीर्ण, हाईट 168 सेमी, सुरक्षा सुपरवाईजर 12 वीं उत्तीर्ण, हाईट 170 सेमी, वजन 56 से 90 किलो, सीना 80-85 सेमी, आयु 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही शारीरिक रूप से स्वच्छ एवं फिजिकल फिट होना चाहिए।
चयनित अभ्यर्थियों को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त 65 वर्ष की आयु तक स्थाई रोजगार प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुरक्षा गार्ड को 12000 से 18000 रूपये एवं सुरक्षा सुपरवाईजर को 14 से 20 हजार रूपये तक मासिक मानदेय मिलेगा। नौकरी के दौरान मिलने वाली स्थाई नौकरी, वेतनवृद्धि, प्रमोशन, बोनस, पेंशन योजना, ग्रेच्युटी, प्रोवाईट मेडिकल सुविधा, बीमा, सेवा का प्रावधान, लोन की सुविधा, बच्चों की पढ़ाई, मेस व आवास स्थानान्तरण भत्ता आदि सुविधाएं दी जायेगी। उन्होंने बताया कि भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए www.sscindia.comव 6376589457 पर सम्पर्क कर सकते है।
