नेहरू युवा केंद्र का युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आरम्भ

1भीलवाडा, 22 फरवरी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास पर तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया यह कार्यक्रम 22 से 24 फरवरी तक ममता पैलेस में 40 युवाओं के साथ आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला रेडक्रॉस सचिव रमेश मूंदडा, परिवहन विभाग से महेश पारीक एवं आकृति कला संस्थान से कैलाश पालिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में शुभम ओझा द्वारा युवाओं को नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों एवं विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही युवा मंडल निर्माण एवं पंजीयन के बारे में युवाओं को बताया गया और युवा मंडल के सामाजिक दायित्व और युवाओं के समाज निर्माण में योगदान पर चर्चा की गई।

जी20 में भारत की अध्यक्षता के महत्व के बारे में और इसमें युवा भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर युवाओं को जागृत किया गया। द्वितीय सत्र में महेश पारीक ने रोड एक्सीडेंट से बचाव के तरीके रोड चिन्हों की जानकारी और सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तार से युवाओं को जागरूक किया। सुरक्षा संबंधित सावधानियों और आवश्यक दस्तावेजों के बारे में युवाओं को समझाया गया। श्री पारीक ने जल जागरूकता के क्षेत्र में अपने अनुभव के आधार पर युवाओं को जल संरक्षण के लिए विभिन्न उपायों पर सीख दी।

सचिव जिला रेड क्रॉस सोसाइटी श्री रमेश मूंदडा द्वारा युवाओं को युवा नेतृत्व एवं सामाजिक दायित्व के ऊपर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। उन्होंने युवाओं को सामाजिक जागरूकता के लिए आगे आने और देश के सकारात्मक भविष्य के निर्माण में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के अंतिम सत्र में कैलाश पालिया द्वारा युवाओं को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में अपना योगदान देने साथ ही युवाओं से आह्वाहन किया की हमारे देश की सांस्कृतिक विरासत को समझने इसे महत्व देना और आगे बढ़ाने की जिम्मेवारी और दायित्व युवाओं को निभाना होगा। कार्यक्रम में मंच संचालन राजू लाल जाट एवं मनफूल चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी सुमित यादव, लेखाकार जगदीश शर्मा, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कपिल धाकड़, माया जाट, आशा खाती, मंजू भाटी सहित 40 युवाओं ने प्रतिभागिता दर्ज की।

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल का आज भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ दौरा

भीलवाड़ा, 22, फरवरी। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण व कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल 23 फरवरी को भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ दौरे पर आ रहे हैं।
गोयल भीलवाड़ा में प्रातः 11.45 बजे नगर परिषद टाउन हॉल में लघु उद्योग भारती, भीलवाड़ा के उद्यमी सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे। इसके बाद दोपहर 1.45 बजे  होटल ग्लोरिया इन में मेवाड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स व इंडस्ट्री द्वारा आयोजित ‘ वर्तमान परिदृश्य के मध्य नजर टेक्सटाइल में अवसर ‘ सेमिनार में हिस्सा लेंगे। दोपहर 3.30 बजे टेक्सटाइल क्लस्टर इंडस्ट्री का दौरा करेंगे।
गोयल शाम 6.30 बजे चितौड़गढ़ में इंद्रा प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम में चित्तौड़गढ़ अरबन कोऑपरेटिव बैंक द्वारा आयोजित युवा उद्यमियों की बैठक में भी भाग लेंगे।

सामाजिक सुरक्षा पेंशनर का मोबाइल एप्प के माध्यम से वार्षिक भौतिक सत्यापन
भीलवाडा 22 फरवरी। सामाजिक सुरक्षा पेंशनर का मोबाइल एप्प के माध्यम से वार्षिक भौतिक सत्यापन के संबंध में जानकारी देते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक सत्यपाल जांगिडं़ ने बताया कि एन्ड्रायड मोबाईल पर प्ले स्टोर अथवा े ssp.rajasthan.gov.in  पोर्टल से  RAJSSP मोबाईल एप्प को इन्स्टाल करना होगा।  RAJSSP     के साथ-साथ उस ही एन्ड्रायड मोबाईल पर प्ले स्टोर से  FACE RD APP  को भी इन्स्टाल करना होगा, इन्स्टाल होने के बाद इस एप्प का  Icon     आपके मोबाईल पर दिखाई नहीं देगा, परन्तु आवश्यकतानुसार अपना कार्य करता रहेगा। पेंशनर के वार्षिक भौतिक सत्यापन का कार्य करने के लिए  RAJSSP     एप्प को प्रारम्भ  करना होगा एवं “वार्षिक सत्यापन” के आईकॉन पर क्लिक करना होगा। वार्षिक सत्यापन हेतु ओटीपी प्राप्त करना होगा, ओटीपी एन्टर करने के उपरान्त get details  पर क्लिक करना होगा। वार्षिक सत्यापन पर क्लिक करने के उपरान्त “आवेदन क्रमांक”  (ppo number)       अंकित करना होगा एवं विवरण देखें पर क्लिक करना होगा।

उन्होंने कहा कि इस ऐप के द्वारा पेंशनर का फेस के माध्यम से वार्षिक भौतिक सत्यापन किए जाने के लिए  Face Capture  पर क्लिक करना होगा। फेस कैप्चर पर क्लिक करने पर मोबाइल का फ्रंट कैमरा ऑन हो जाता है, इस प्रक्रिया के समय मोबाईल को स्थिर रखना होगा एवं जिस पेंशनर का सत्यापन किया जाता है उन्हें अपनी आंखें टिमटिमानी होगी। जैसे ही पेंशनर का फेस आधार पोर्टल से सत्यापित हो जाएगा कैमरा स्वतः ही बन्द हो जाएगा एवं एवं संलग्न स्क्रीन प्रदर्शित होगा, जिस पर पेंशनर को सत्यापन प्रक्रिया के दौरान पूर्ववत पूछे जाने वाले प्रश्न प्रदर्शित होंगे। जिनका पेंशनर द्वारा दिए गए उत्तर को एप के माध्यम से संकलित किया जाएगा। अन्त में “सत्यापित” बटन पर क्लिक करना होगा। “सत्यापित” बटन पर क्लिक करने के उपरान्त संलग्न स्क्रीन प्रदर्शित होगी जिस में लिखा है कि “सत्यापन सफलतापूर्वक हो गया है”। इस प्रकार सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। इसके उपरांत पेंशनर सत्यापन संबंधी स्लिप प्राप्त होगी। एक मोबाईल फोन से अधिकतम 10 पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन किया जा सकता है। इस एप्प के द्वारा बॉयोमैट्रिक आधारित सत्यापन भी किया जा सकता है। इसके लिए मोबाईल फोन के साथ पृथक से बॉयोमैट्रिक डिवाइस जोड़नी होगी।
जांगिड़ ने कहा कि यह कार्य किसी भी एंड्रॉयड फोन के द्वारा किया जा सकता है, इसके लिए फोन धारक का पेंशनर होना आवश्यक नहीं है

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!