उदयपुर, 21 फरवरी। उदयपुर के गीतांजली समूह पर पिछले दिनों से चल रही इनकम टैक्स की कार्रवाई के दौरान स्टाफ की छंटनी से कर्मचारी आक्रोशित हो गए और मंगलवार सुबह उन्होंने गीतांजली अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।
सूचना पर सविना थाना क्षेत्र से पुलिस बल गीतांजली अस्पताल पहुंचा और समझाइश की। कर्मचारियों का कहना है कि इनकम टैक्स की कार्रवाई के चलते यहां काम करने वालों की छंटनी की जा रही है। अचानक छंटनी कर दिए जाने से वे लोग बेरोजगार हो जाएंगे और कहां जाएंगे।
इस सम्बंध में अभी तक गीतांजली समूह की ओर से कोई भी आधिकारिक वक्तव्य जारी नहीं किया गया है।