उदयपुर, राजसमन्द, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सिरोही, जालोर, चित्तौड़गढ़ एवं प्रतापगढ़ जिले के चयनित अभ्यर्थियों का राज्य स्तरीय गाईड प्रशिक्षण

प्रतापगढ़, 13 फरवरी। राज्य सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2020-21 की पालना में राज्य स्तरीय एवं स्थानीय स्तरीय गाईडों के चयन व प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 21 अगस्त 2022 को लिखित परीक्षा के आयोजन उपरान्त प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा।

क्षैत्रिय पर्यटन कार्यालय उदयपुर की उपनिदेशक षिखा सक्सेना ने बताया कि राज्य स्तरीय गाईड प्रशिक्षण कार्यक्रम में पर्यटन कार्यालय उदयपुर से संबंधित जिले उदयपुरराजसमन्द बांसवाड़ाडूंगरपुरपर्यटन कार्यालय माउण्ट आबू से संबंधित जिले सिरोही एवं जालोर पर्यटन कार्यालय चित्तौडगढ़ से संबंधित जिले चित्तौड़गढ एवं प्रतापगढ़ के चयनित 107 अभ्यर्थी विषय विशेषज्ञों से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 फरवरी 2023 से जवाहर जैन उच्च माध्यमिक विद्यालयसेक्टर 11, हिरण मगरीउदयपुर में प्रारम्भ किया जा रहा है। प्रशिक्षण की अवधि 10 दिन की होगी जो 25 फरवरी 2023 तक आयोजित की जायेगी। प्रशिक्षण समय प्रातः 930 से सांय 4.30 बजे का रहेगा। सभी प्रशिक्षणार्थी अपने मूल दस्तावेजों के साथ प्रशिक्षण स्थल पर आवश्यक रूप से निर्धारित समय से 30 मिनिट पूर्व उपस्थित होवें।

आपसी समन्वय के साथ प्रकरणों को निस्तारण करें-जिला कलक्टर

प्रतापगढ़, 13 फरवरी। जिला कलक्टर डाॅ. इन्द्रजीत यादव की अध्यक्षता में सोमवार को मिनी सचिवालय सभागार में वनाधिकार के सामुदायिक सुविधाआंेपट्े व दांवे आदि के प्रकरणों को लेकर समीक्षा की गई।

जिला कलक्टर ने कहा कि जो भी वनाधिकार के प्रकरण आते उसका सही तरिके से निस्तारण करने व प्रकरणांे को आपसी समन्वय से हल करने एवं वनाधिकार के नियम की सही जानकारी लेकर निस्तारण करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि जो भी पत्रावली ग्राम पंचायत स्तर पर पेंडिग है उसे जल्द से जल्द प्रकरणों की पूर्तीकराकर जिला स्तर पर भिजवाने के निर्देष दिए ताकि कोई भी प्रकरण बकाया ना रहे।

जिला कलक्टर ने बैठक में 273 सामुदायिक वनाधिकार के निरस्त प्रकरणांे व सामुदायिक सुविधाआंे के ग्राम पंचायत पालमाण्डकला व सरीपीपली के प्रकरण जैसे-सरकारी विद्यालयभवनआंगनवाड़ी आदि के 21 प्रकरणों व 40 सामुदायिक अधिकार के प्रकरण गठित वन सुरक्षा समिति को देने की समीक्षा की।

बैठक में वाईल्ड लाईफ चित्तौड़गढ़ के डीएफओ सौनल जोरिहारअतिरिक्त जिला कलक्टर राजेष कुमार नायकउपखण्ड अधिकारी धरियावद राजलक्ष्मीविकास अधिकारी धमोत्तर रामनारायण कुमावतएसीएफ धारासिंहवाईल्ड लाईफ चित्तौड़गढ़ के एसीएफ सुनील कुमार सहित वन सुरक्षा समिति के जिला स्तरीय एवं उपखण्ड स्तरीय कमेटी के अधिकारीसदस्यगण आदि मौजूद रहै।

जिला कलक्टर ने एफपीओ के कार्यो की समीक्षा की – सीताफल बन सकता है किसानों के लिए अतिरिक्त आय का साधन-जिला कलक्टर

प्रतापगढ़, 13 फरवरी। जिला कलक्टर डाॅ. इन्द्रजीत यादव ने सोमवार को मिनी सचिवालय में एफपीओ व सीईओ के कार्यो को लेकर समीक्षा की।

जिला कलक्टर ने एफपीओ से उनके गठन व क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी एफपीओ क्षेत्र में ऐसा कार्य करें जिससे किसानों को अधिक से अधिक फायदा पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह प्रयास करें कि किसानों को सही समान व माल पर सही दाम मिले व वेल्यू में कमी ना रहे। उन्होंने किसानांे की आय को बढ़ाने के लिए निरन्तर प्रयास करने व प्लान बनाने के निर्देष दिए। उन्होंने क्षेत्र में मधुमक्खी पालन से शहद से आयक्षेत्र में सीताफल व पपीता आदि की खेती कर किसानांे की आय बढ़ाने की जानकारी दी।

बैठक में कृषि विभाग के गोपालनाथ योगीकृष्ण कुमार शर्माएलडीएम सुनील मौर्यनाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक महेन्द्र डूडीबड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के समन्वयक संजय शर्मासीईओ व एफपीओ के पदाधिकारी व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को

प्रतापगढ़ 13 फरवरी। जिलेभर में आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं की सुनवाई कर त्वरित समाधान के लिए मुख्य सचिव के निर्देषानुसार तृतीय गुरूवार 16 फरवरी को प्रातः 11 से 2 बजे तक जिला स्तरीय जनसुनवाई कलेक्टेªट स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर आयोजित होगी।

जिला कलक्टर डाॅ. इन्द्रजीत यादव ने बताया कि जनसुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारी जिला स्तर पर एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारी उपखण्ड स्तर पर भाग लेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!