भीलवाड़ा, 9 फरवरी। राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र मांडल में ग्राम मांडल में पदयात्रा व मोहल्लेवार जनसुनवाई की। इस दौरान श्री जाट ने आमजन की समस्याओं को सुना और समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट कस्बे में अधिकारियों के साथ पहुंचे जहां आमजन की पेयजल, सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण सहित विभिन्न समस्याओं को सुना।
राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने उपस्थित जनसमूह को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुडनें की बात कही। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक वर्ग के हितों के लिए प्रतिबद्ध है। श्री जाट ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से प्रदेशवासियों के लिए दस लाख तक का इलाज निःशुल्क कर दिया गया है। इलाज का पूरा खर्चा राज्य सरकार वहन कर रही है। साथ ही, प्रदेशवासियों को 5 लाख का दुर्घटना बीमा भी दिया जा रहा है।
राजस्व मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा अपने चार वर्षों के कार्यकाल में शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं से समाज का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। गुणवत्तापूर्ण अंग्रेजी शिक्षा देने के लिए महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गए हैं।
इस दौरान उपखंड अधिकारी श्री नारायण लाल जीनगर, तहसीलदार श्री मदन लाल परमार, बीडीओ श्री संदेश पराशर, एईएन श्री अनिल पुरोहित, थानाधिकारी विनोद कुमार सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि मौजूद रहें।
जिला कलक्टर ने की शिक्षा, स्वास्थ्य व पेयजल संबंधी आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए डीएमएफटी मद से 70.00 करोड़ की लागत से 59 कार्यों की वित्तीय स्वीकृति जारी
भीलवाडा, 9 फरवरी। जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट, द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य व पेयजल संबंधी आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए डीएमएफटी मद से जिले में 70.00 करोड़ की लागत से 59 कार्यों यथा -(34 विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष व नवीन भवन निर्माण हेत,ु चिकित्सा विभाग में 15 नवीन सीएचसी/पीएचसी व मोर्चरी निर्माण, 9 एनिकट निर्माण व 1 कार्य पेयजल हेतु टंकी निर्माण कार्य) की वित्तीय स्वीकृति गुरूवार को जारी की गई।
खनि अभियंता एवं डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउन्डेशन के सदस्य सचिव श्री जिनेश हुमड़ ने बताया कि उक्त कार्य मुख्यतया ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित है तथा वित्तीय स्वीकृत कार्यों को संबंधित कार्यकारी एजेन्सियों के माध्यम से पूर्ण कराया जावेगा।
जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने उपरोक्त कार्य गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुये निर्धारित समयावधि में पूर्ण किये जाने के लिए समस्त कार्यकारी एजेंसियों को निर्देशित किया गया है।
