स्टैच्यू ऑफ बिलीफ” पर साउंड एवं लाइट शो

बारको इंडियो ने मैपिंग एवं विजुअलाइजेशन टेक्नोलॉजीज का किया उपयोग
उदयपुर। प्रोजेक्शन मैपिंग एवं विजुअलाइजेशन टेक्नोलॉजीज़ में विश्व की अग्रणी कंपनी बारको इंडिया ने नाथद्वारा में “स्टैच्यू ऑफ बिलीफ” या “विश्वास स्वरूपम” पर स्पेक्टकुलर प्रोजेक्शन मैपिंग की है। यह विश्व में भगवान शिव की सबसे ऊंची प्रतिमा है। सोलह एकड़ के भूखंड पर निर्मित और 369 फुट ऊंची प्रतिमा “स्टैच्यू ऑफ बिलीफ” वर्तमान में विश्व में पांचवी सबसे ऊंची प्रतिमा है।
मंगलवार शाम आयोजित इस साउंड एवं लाइट शो के जरिये शिव के वास्तविक तत्व और इस ब्रह्मांड के साथ उनका संबंध उजागर कर एक आध्यात्मिकता की ओर एक दिव्य मार्ग प्रदर्शित किया जाता है।
30मिनट का शो
प्रतिमा के मुख पर कथा के माध्यम से जीवन पर उपदेश देते हुए यह शो 30 मिनट तक चलता है और इसमें कुल 24 बारको यूडीएक्स 4के40 प्रोजेक्टर्स का उपयोग किया गया है। बारको इंडिया के प्रबंध निदेशक राजीव भल्ला के मुताबिक, “नाथद्वारा के “स्टैच्यू ऑफ बिलीफ” में प्रोजेक्शन मैपिंग का अनुभव विजुअलाइजेशन टेक्नोलॉजी में बारको की दक्षता एक चमकता प्रकाश है। इस प्रतिमा का विशालकाय आकार और इसकी विविध आकृतियां इसे एक जादूई स्थिति प्रदान करती है।
प्रतिदिन 3500 से अधिक दर्शक आ रहे
स्टैच्यू ऑफ बिलीफ देखने प्रतिदिन औसतन 3500 लोग आते हैं और सप्ताहांत पर 4500 से अधिक लोग इसे देखने आते हैं। इस प्रतिमा के आसपास के क्षेत्र में तीन हर्बल गार्डेन, एक जलाशय, संगीतमय फौव्वारा, लैंडस्केपिंग, एक एंफीथिएटर, एक फूड कोर्ट, हस्तशिल्प की दुकानें और बच्चों के लिए एक मनोरंजन पार्क मौजूद है। प्रतिमा के आंतरिक हिस्से में एक प्रदर्शनी हॉल और दर्शक दीर्घा शामिल है जहां एलीवेटर्स के जरिये दर्शक पहुंच सकते हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!