उदयपुर, 6 फरवरी। राजस्थान अनुसूचित जनजाति परामर्शदात्री परिषद् के सदस्य लक्ष्मीनारायण पंड्या ने सोमवार को सलूंबर पंचायत समिति के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बस्सी सिंघावत का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली और प्रार्थना सभा में सम्मिलित होकर बच्चों से संवाद किया। विद्यालय संस्था प्रधान कपिल कुमार मेहता ने विद्यायल विकास की जानकारी दी। इस दौरान पंड्या ने विद्यालय में जारी दो कमरों के निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया। इस मौके पर समाजसेवी भवानीशंकर जोशी व दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।
टीएसी सदस्य पंड्या ने बस्सी सिंघावत स्कूल का किया निरीक्षण
