उदयपुर, 6 फरवरी। उदयपुर के पिछोली में सर्वशक्तिमान सगसजी बावजी का 53वां पाठोत्सव उत्साहपूर्वक मनाया गया। सेवक राम चंद्र शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर श्री बावजी को वसंत ऋतु के अंतर्गत आमरस घटा का दर्शन धराया गया। इसके लिए श्री बावजी को लहरिया पाग और आमरस के कलर का साटन का बगलबंधी वागा, पाग पर आमली चंद्रमा और मोर पंख व श्रीकंठ में स्वर्ण कंठला धारण करवाया गया है। इस अवसर पर परसादी का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत पारंपरिक व्यंजन करण शाही लड्डू जकोलमा पुरी, अमचूर, दाल पुलाव आदि का भोग धराया गया। प्रभु के मनमोहक स्वरूप का दर्शन करने दिन भर भक्तों की भीड रही।
सगसजी बावजी का 53वां पाठोत्सव उत्साहपूर्वक मनाया
