चित्तौड़गढ़, 2 फरवरी। शहर के सभी उपभोक्ता अपने पानी के बिल तथा बकाया राशि जिनकी अंतिम तिथि 31 जनवरी है ( पूराना शहर चंदेरिया, प्रतापनगर, कुम्भानगर एवं डाईट रोड) वे दिनांक 08 फरवरी तक जमा करा सकते हैं। यह बिल विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता कार्यालय पाडनपोल, प्रतापनगर, शास्त्रीनगर में अथवा किसी भी ई मित्र कियोस्क पर जमा करवाएं जा सकते हैं।
जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग के सहायक अभियंता हिमांशु वीरवाल ने बताया कि बकाया पानी के बिलों की वसूली हेतु विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर वसूली की कार्यवाही की जा रही है। इसके तहत बिल जमा नही कराने पर जल सम्बन्ध विच्छेद की कार्यवाही की जा सकेगी। यदि किसी उपभोक्ता का बिल प्राप्त नही हुआ है तो सम्बधित कनिष्ठ अभियन्ता पाडनपोल, शास्त्रीनगर एवं प्रतापनगर कार्यालय में सम्पर्क करे। इसी क्रम में यदि किसी उपभोक्ता द्वारा पानी के बिल की बकाया राशि एकमुश्त दिनांक 31 मार्च तक जमा करायी जाती है तो उसे ब्याज एवं शास्ति में नियमानुसार छूट का प्रावधान किया गया है। अतः सभी बिल की राशि जमा कराकर एकमुश्त छूट राशि का लाभ ले।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए 10 फरवरी तक करवाए ई – केवाईसी
चित्तौड़गढ़, 02 फरवरी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत समस्त पात्र कृषको को दिनांक 10 फरवरी से पूर्व ई-केवाईसी करवाया जाना आवश्यक है। ऐसा नहीं करने पर किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत लाभ नहीं मिल पायेगा।
जिला नोडल अधिकारी (पी.एम. किसान) एवं प्रबन्ध निदेशक चित्तौड़गढ़ केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड नानालाल चावला ने बताया कि प्रत्येक लाभार्थी को शीघ्रातिशीघ्र ई-केवाईसी करवाना जरूरी है। जिले में 35 प्रतिशत कृषकों का ई-केवाईसी होना बकाया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों का सत्यापन e-KYC Authentication OTP mode के माध्यम से PM-Kisan Portal (www.pmkisan.gov.in) के Farmer Corner पर किया जावेगा E-KYC Biometric Authentication की सुविधा CSC केन्द्र पर भी उपलब्ध है।
