अवैध लोडेड देशी पिस्टल के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

थाना सूरजपोल. जिला पुलिस अधीक्षक महोदय विकाश शर्माद्वारा अवैध हथियार रखने वालो के विरूद्व चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत चन्द्रशील ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं श्रीमती शिप्रा राजावत पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व के सुपरविजन मे दलपत सिंह राठौड थानाधिकारी सुरजपोलमय टीम द्वारा सर्कल मे अवैध हथियार रखने वाले बदमाशो पर निरन्तर निगरानी रखी जा रही है इसी क्रम में दिनंाक 27.01.2023 को पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली की सोयल अख्तर उर्फ सोनू उर्फ बच्चा पिता श्री सौकत हुसैन निवासी खेरादीवाडा उदयपुर के पास अवैध देशी पिस्टल मय दो जिन्दा कारतूस है। जिस पर अभियुक्त को बोहरा कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार कर धारा 3/25 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ करने पर उक्त देशी पिस्टल व कारतूस को करीब 8 माह पूर्व निम्बाहेडा की तरफ से 18 हजार रूपये मे खरीदना बताया। मुलजिम के विरूद्व पूर्व मे उदयपुर जिले के अलग-अलग थानो पर करीब एक दर्जन से भी अधिक प्रकरण अवैध आम्र्स हथियार,मारपीट, अपहरण, हत्या का प्रयास, डकैती की योजना आदि के दर्ज है। अभियुक्त की पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर अवैध देशी पिस्टल व जिन्दा कारतूस की खरीद फरोख्त के बारे मे गहन पूछताछ की जा रही है।

टीम: दलपत सिंह राठौड थानाधिकारी, धर्मेन्द्र सिंह वाघेला उनि, ओमवीर सिंह हैड कानि., (विशेष भुमिका), शरीफ खान हैड कानि, कययुम खान कानि. (विशेष भुमिका), राजेश कानि.256

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!