उदयपुर, 27 दिसंबर। राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की लोसिंग शाखा की ओर आयोजित शिविर में किसानों, महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों को वित्तीय साक्षरता, ग्राहक अधिकार, लोकपाल व सुरक्षित बैंकिंग की जानकारी दी गई। शिविर में सामाजिक सुरक्षा की बीमा योजनाओं की भी जानकारी दी गई। मौजूद लोगों को बैंक की एटीएम वैन पर भी ट्रेनिंग दी गई। कैम्प में शाखा प्रबंधक हरीश डांगी, बैंक के स्टाफ विश्वा लाल, नरेश तथा वित्तीय साक्षरता समन्वयक अतीक अहमद व राजीवीका की बैंक सखी गोमती राजपूत आदि उपस्थित रहे।
किसानों, महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों को दी बैंकिंग सेवाओं व सुविधाओं की जानकारी
