केन्द्रीय मंत्री शेखावत का गहलोत पर वार, बोले—पहले 27 हजार महिलाओं का आंसू पौंछते फिर मनाते चार साल का जश्न

उदयपुर, संवाद सूत्र। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का कहना है कि अशोक गहलोत सरकार राजस्थान में सत्ता के चार साल का जश्न मना रही है लेकिन उसे उन 27 हजार महिलाओं के आंसू दिखाई नहीं देते, जिनके साथ एक साल में दु्ष्कर्म हुए। जश्न मनाने से पहले उनके आंसू पौंछने चाहिए थे। केन्द्रीय मंत्री शेखावत शनिवार को उदयपुर आए थे और इस दौरान उनसे बातचीत का अवसर मिला।
शेखावत सीकर गैंगवार घटना को लेकर कहा कि सीकर में ताराचंद की हत्या हुई उसकी बेटी के आंसू पौंछने के लिए गहलोत उसके घर नहीं गए। कर्जे के दबाव में जिन किसानों ने आत्म हत्या की, उनके आंसू भी नहीं पौंछे। यह जश्न का वक्त नहीं, बल्कि उनकी पीड़ा पर मरहम लगाने का समय है। उनका कहना है कि सरकार मस्त है और आम आदमी परेशान। बेरोजगारों को नौकरी का झांसा दिया जा रहा है। अब समय आ चुका है जब जनता इसका करारा जबाव देगी।
राहुल गांधी ने किया सैनिकों का अपमान
केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने यह भी कहा कि इनके नेता राहुल गांधी देश जोड़ो नहीं, बल्कि देश तोड़ों यात्रा पर निकले हैं। उन्होंने हाल ही दिए बयान में देश के सैनिकों का अपमान किया है। देश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।
इधर, नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने भी साधा निशाना
उदयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने अपनी कुर्सी बचाने को विधायकों को पूरी तरह छूट दे रखी है। वह ना तो अपने उपर वालों की सुनते हैं और ना ही जनता की पुकार उन्हें सुनाई देती है। मुख्यमंत्री गहलोत ऐसे हैं कि वह कुर्सी से चिपके रहने के लिए अपने सहयोगी के लिए गद्दार शब्द का प्रयोग करते हैं।
सीएम के क्षेत्र में लगते हैं सिर कलम के नारे
नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री के गृहक्षेत्र जोधपुर में जुलूस के दौरान सिर कलम के नारे लगते हैं। वह पीएफआई को जुलूस निकालने की इजाजत देते हैं और रामनवमी पर धारा 144 लगा देते हैं। वोट की खेती पकाने के लिए उनका दिमाग खराब हो चुका है। नाबालिगों से दुष्कर्म के केस बढ़ रहे हैं और लॉयन ऑर्डर उनसे संभल नहीं रहा। कन्हैया लाल मामले में कहा कि उसने जीवन की सुरक्षा मांगी लेकिन पुलिस की लापरवाही से उसे मौत ही मिली।
राहुल पर बोले, दाढ़ी बढ़ाने से कोई संत नहीं बन जाता
कटारिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि आजकल जो यात्रा निकल रही है। उसे निकालना वाला तिलक लगाकर, दाढ़ी बढ़ाकर चल रहा है। इससे कोई संत नहीं बन जाता। संत बनने को जीवन में बहुत कुछ खपाना पड़ता है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!