चार अन्य को जिला अस्पताल में कराया भर्ती
उदयपुर, संवाद सूत्र। डूंगरपुर जिले के गड़ा गोकुल गांव में दो बाइक की भिड़ंत में एक दंपती सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में घायल चार अन्य लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के गड़ा गोकुल गांव में गुरुवार देर रात को हुआ। हादसे में पति-पत्नी सहित 3 लोगों की मौत हो गईं। जबकि मृतक दंपती की 2 बेटियों सहित 4 लोग घायल हो गए। जिन्हें सीमलवाड़ा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। हादसे में पति-पत्नी की मौत के बाद 2 मासूम के सिर से माता—पिता का साया उठ गया है।
धम्बोला थानाधिकारी हजारीलाल मीणा ने बताया कि हादसे में डोलवरिया ओडा आंतरी निवासी गोवर्धन पुत्र मोहन रोत, उसकी पत्नी रेखा रोत तथा दूसरी बाइक पर सवार प्रवीण डिंडोर की मौत हो गई। जबकि गोवर्धन तथा रेखा की तीन साल की बेटी ईशिका और 2 साल की बेटी चारु के के अलावा दूसरी बाइक पर जा रहे रखोड़िया निवासी रेखा डामोर घायल हो गए। गोवर्धन अपनी पत्नी और बेटियों के साथ गुरुवार देर रात अपने ससुराल गड़ा गोकुल जा रहा था कि गांव के पास ही लिमड़ी बस स्टैंड पर गोवर्धन और प्रवीण की बाइक आमने-सामने टकरा गई थी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।
