उदयपुर 16 दिसंबर। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशानुसार शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता ने मय दल उदयपुर शहर के थोक विक्रेता एवं सेमी थोक विक्रेताओं से वार्तालाप की। एफएसओ ने बताया कि जो भी चॉकलेट बेचने का कार्य करते हैं उनकी सघन जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि कृषि मण्डी क्षेत्र, नाड़ा खाड़ा क्षेत्र, खटीकवाड़ा हाथीपोल क्षैत्र में चॉकलेट बेचने वालो के यहां जांच की गई। कहीं भी चिल्ली मिल्ली कैण्डी नहीं पायी गई और निरीक्षण के दौरान सभी विक्रेताओं को सख्त हिदायत दी गई कि विदेशी चॉकलेट या खाद्य सामग्री खरीदने से पहले उपयुक्त बिल लेकर खरीदंे तथा उनमें इम्पोर्टर का नाम सुनिश्चित कर लें। जिन पर इम्पोर्टर का नाम एवं एफएसएसएआई नम्बर दिये हुए हो वो ही माल खरीदें। जिले में इस प्रकार की सघन कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
जिले में चॉकलेट थोक विक्रेता फर्माे का किया गया निरीक्षण, दी गयी सख्त हिदायत
