ग्राम – 2026 कृषि शिविरों की व्यापक तैयारी
जिला कलक्टर के निर्देशन में वीसी के माध्यम से ली बैठक
उपखण्ड अधिकारियों को शिविरों की बागडोर संभालने के निर्देश
उदयपुर, 20 जनवरी। ग्लोबल राजस्थान एग्रो मीट-2026 (ग्राम-2026) के अंतर्गत राज्यभर में आयोजित किए जा रहे गिरदावर सर्किल स्तर के एकदिवसीय विशेष कृषि शिविरों की तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। इन शिविरों का आगाज 22 जनवरी को सिरोही में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में होगा, जबकि 23 जनवरी, बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर जिले में प्रथम शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में सीईओ जिला परिषद रिया डाबी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित विभागों के अधिकारियों, उपखण्ड अधिकारियों की विस्तृत समीक्षा बैठक ली। बैठक में शिविरों की रूपरेखा, विभागीय दायित्व, लक्षित सेवाएं तथा आमजन की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।
कैलेण्डर जारी करने व व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश
सीईओ श्रीमती डाबी ने स्पष्ट किया गया कि शिविर प्रत्येक गिरदावर सर्कल पर आयोजित होंगे। उदयपुर जिले में कुल 89 गिरदावर सर्कल हैं। ऐसे में सभी उपखंड अधिकारियों को शिविरों का विस्तृत कैलेंडर जारी करने, जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिविरों का उद्देश्य केवल आयोजन नहीं, बल्कि प्रत्येक पात्र किसान, पशुपालक एवं ग्रामीण तक सरकार की योजनाओं का वास्तविक लाभ पहुंचाना है। बैठक में एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़, एसडीएम गिर्वा अवुला साइकृष्ण, एसीईओ वीरमा राम, संयुक्त निदेशक कृषि सुधीर वर्मा, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ सुरेश कुमार जैन, सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं जिले के सभी एसडीएम, विकास अधिकारी, तहसीलदार एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े। गौरतलब है कि उक्त शिविर 24, 25, 31 जनवरी, 1 फरवरी एवं 5 से 9 फरवरी 2026 को कुल 10 दिवस में आयोजित होंगे। शिविरों का समय सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रहेगा।
12 विभागों की सेवाएं, एक ही मंच पर समाधान
बैठक में सीईओ ने शिविरों में 12 विभागों की विभिन्न लक्षित सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अवगत कराया कि शिविरों में कृषि एवं उद्यानिकी, कृषि विपणन, सहकारिता, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, राजस्व, ऊर्जा, उद्योग, जल संसाधन, आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा विभाग सहित कुल 12 से अधिक विभागों की योजनाओं का लाभ मौके पर ही उपलब्ध कराया जाएगा।
इसमें कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा तारबंदी, फार्म पौंड, ड्रिप-स्प्रिंकलर, सोलर पंप, प्लास्टिक मल्च, सॉइल हेल्थ कार्ड वितरण, फसल बीमा, एमएसपी, आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रदर्शन, मिनी किट एवं बीज वितरण सत्यापन, पॉली हाउस हेतु आवेदन तथा ग्राम-2026 में कृषकों की भागीदारी के लिए प्रचार किया जाएगा। कृषि विपणन विभाग पीएमएफएमई योजनान्तर्गत आवेदन तैयार करवाएगा, मुख्यमंत्री कृषक साथी सहायता योजना के लंबित आवेदनों का निस्तारण करेगा तथा मंडी बचत से किसान विश्राम स्थलों के प्रस्ताव तैयार करवाएगा।
सहकारिता विभाग द्वारा 23 जनवरी को सीएम किसान निधि की डीबीटी एलईडी स्क्रीन पर प्रदर्शित करते हुए की जाएगी। साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड, एनसीओएल-एनसीईएल सदस्यता, नवीन गोदाम निर्माण, कस्टम हायरिंग सेंटर, सहकारी ऋण एवं ब्याज अनुदान योजनाओं के आवेदन तैयार करवाए जाएंगे। पशुपालन विभाग मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत पंजीकरण, पशुओं की प्राथमिक चिकित्सा, टीकाकरण, कृमिनाशक दवा पिलाना, कृत्रिम गर्भाधान, पशु आहार व खनिज मिश्रण वितरण तथा गौशाला विकास योजनाओं की जानकारी देगा। डेयरी के अंतर्गत पीडीसीएस व डीसीएस पंजीयन, नई सदस्यता, सरस बूथ एवं मार्ट आवंटन तथा सहकारी ऋण की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
मत्स्य विभाग प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का प्रचार-प्रसार करेगा। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा विकसित भारत, रोजगार एवं आजीविका मिशन के तहत विकास कार्यों के प्रस्ताव, पीएम आवास योजना के गृह प्रवेश, वीबी जी राम जी अंतर्गत मरम्मत एवं विकास प्रस्ताव लिए जाएंगे। पंचायती राज विभाग 22 जनवरी को ग्राम सभा आयोजित कर अभियान के प्रति जागरूकता, स्वामित्व कार्ड वितरण तथा नए पंचायत कार्यालयों की शुरुआत करेगा। ऊर्जा विभाग पीएम सूर्य घर योजना के तहत पंजीकरण करेगा, जबकि उद्योग विभाग युवा स्वरोजगार योजनाओं के आवेदन तैयार करवाएगा। जल संसाधन विभाग द्वारा डब्ल्यूयुए को सक्रिय करने, वंदे गंगा संरक्षण अभियान के प्रचार तथा नहरों-खालों की मरम्मत आवश्यकताओं का चिन्हीकरण किया जाएगा। आपदा प्रबंधन विभाग एसडीआरएफ की शेष अनुदान राशि का डीबीटी सुनिश्चित करेगा।
पोर्टल पर प्रतिदिन अपलोड करनी होगी प्रगति
बैठक में सीईओ ने स्पष्ट किया गया कि शिविर के दौरान विभागवार प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट उच्च गुणवत्ता के फोटो के साथ संबंधित पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए।
