झील की लहरों के साथ राष्ट्र भक्ति के जज्बे ने ली हिलोरें

दे मातरम् @150
वंदे मारतम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तरीय उत्सव
प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा के आतिथ्य में फतहसागर की पाल पर हुआ आयोजन
उदयपुर, 7 नवम्बर। झीलों की नगरी उदयपुर शुक्रवार को राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगी सी नजर आई। वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में फतहसागर झील की पाल पर जिला स्तरीय कार्यक्रम जिले के प्रभारी तथा राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री श्री हेमन्त मीणा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। झील की लहरों के संग ‘वंदे मातरम्’ की गूंज ने देशभक्ति का अलौकिक वातावरण निर्मित कर दिया। लहरों के साथ राष्ट्र भक्ति का जज्बा भी हिलोरें लेता रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम् गीत के सामूहिक गायन के साथ हुआ। प्रभारी मंत्री श्री मीणा, सांसद डॉ मन्नालाल रावत, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, युडीए आयुक्त राहुल जैन, समाजसेवी गजपालसिंह राठौड़, पुष्कर तेली, मिथलेश कुमार, बंशीलाल खटीक, चंद्रगुप्तसिंह चौहान, पारस सिंघवी आदि अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़, एडीएम सिटी जितेंद्र ओझा, बड़गांव एसडीएम लतिका पालीवाल, उपनिदेशक पर्यटन शिखा सक्सेना ने अतिथियों का उपरणा ओढ़ा कर स्वागत किया। विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। प्रस्तुतियों के दौरान अतिथि और दर्शक वंदे मातरम् का जयघोष करते रहे।

वंदेमातरम् आज भी देश की आत्मा और आवाज
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री मीणा ने कहा कि “वंदे मातरम्” ने आज़ादी की लड़ाई में देश को एकजुट करने की ताकत दी थी। आज भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए उसी राष्ट्रीयता की भावना की पुनः आवश्यकता है। यह गीत आज भी देश की आत्मा और आवाज़ है।” सांसद डॉ. मन्नालाल रावत व विधायक फूलसिंह मीणा ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन रणवीरसिंह राणावत ने किया।

वाटर स्पोर्टस् एक्टिविटी ने किया रोमांचित
सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद अतिथियों ने वाटर स्पोर्टस् एक्टिविटी का शुभारंभ किया। कैनाईंग, कयाकिंग खिलाड़ियों ने प्रस्तुतियां दी। साथ ही ड्रेगन बोट का भी प्रदर्शन हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग झील की पाल से वाटर स्पोर्टस् एक्टिविटी को निहारकर रोमांचित हुए।

रैली निकाली
कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस स्वयंसेवकों की राष्ट्रभक्ति रैली से हुई। जिला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल के निर्देशन में निकाली गई रैली काला किवाड़ से प्रारंभ होकर टाया पैलेस तक पहुंची। इस दौरान बच्चों ने वंदे मातरम् और भारत माता के जयकारे लगाकर वातावरण में जोश व उत्साह का संचार किया।

शहीदों को किया नमन
जिला स्तरीय कार्यक्रम की शुरूआत शहीदों को नमन के साथ हुई। प्रभारी मंत्री श्री हेमन्त मीणा, सांसद डॉ मन्नालाल रावत, विधायक फूलिंसह मीणा, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी सहित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने नगर निगम परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पाजंलि अर्पित की।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!