– जैन जागृति सेन्टर उदयपुर ने संपोषण योजना योजना के तहत बांटी खुशियां
– सदस्यों ने संपोषण योजना के लाभार्थी परिवारों के घर-घर बांटी मिठाई व दीपक
उदयपुर, 18 अक्टूबर। सामाजिक संस्था जैन जागृति सेंटर उदयपुर (जेजेसी) की ओर से संस्थापक अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत के निर्देशन में दीपावली पर्व पर संपोषण योजना के तहत जैन समाज के 45 ऐसे परिवार जो असक्षम है उन परिवारों को दिवाली की खुशियों के तहत मिठाई, नमकीन एवं दीपक वितरित कर दीपावली की खुशियां मनाई। इस अवसर पर फत्तावत ने बताया कि जेजेसी द्वारा सामाजिक संवेदना का एक अनुपम उपक्रम संपोषण योजना चल रही है। कोई भी साधर्मिक बधू असक्षमता की वजह से जीवन निर्वाह नहीं कर पा रहा है उनको सम्मान के साथ सहयोग किया जा रहा है। मानवीय पहल से लाभार्थी परिवारों के बीच दीपावली का उत्साह व उल्लास और भी बढ़ गया।
धनतेरस के मौके पर संस्थापक अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत, जेजेसी अध्यक्ष अरूण मेहता, कार्यकारी अध्यक्ष नितिन लोढ़ा, महामंत्री ललित कोठारी, राकेश नन्दावत, दिलीप कावडिय़ा ने लाभार्थियों के घर-घर जाकर उनकी कुशक्षेम पुछते हुए दीपावली की मिठाई व दीपक वितरित किए।
– सदस्यों ने संपोषण योजना के लाभार्थी परिवारों के घर-घर बांटी मिठाई व दीपक
उदयपुर, 18 अक्टूबर। सामाजिक संस्था जैन जागृति सेंटर उदयपुर (जेजेसी) की ओर से संस्थापक अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत के निर्देशन में दीपावली पर्व पर संपोषण योजना के तहत जैन समाज के 45 ऐसे परिवार जो असक्षम है उन परिवारों को दिवाली की खुशियों के तहत मिठाई, नमकीन एवं दीपक वितरित कर दीपावली की खुशियां मनाई। इस अवसर पर फत्तावत ने बताया कि जेजेसी द्वारा सामाजिक संवेदना का एक अनुपम उपक्रम संपोषण योजना चल रही है। कोई भी साधर्मिक बधू असक्षमता की वजह से जीवन निर्वाह नहीं कर पा रहा है उनको सम्मान के साथ सहयोग किया जा रहा है। मानवीय पहल से लाभार्थी परिवारों के बीच दीपावली का उत्साह व उल्लास और भी बढ़ गया।
धनतेरस के मौके पर संस्थापक अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत, जेजेसी अध्यक्ष अरूण मेहता, कार्यकारी अध्यक्ष नितिन लोढ़ा, महामंत्री ललित कोठारी, राकेश नन्दावत, दिलीप कावडिय़ा ने लाभार्थियों के घर-घर जाकर उनकी कुशक्षेम पुछते हुए दीपावली की मिठाई व दीपक वितरित किए।

 
     
                                 
                                 
                                 
                                 
                                