जिला कलेक्टर पहुँचे खैरवाड़ा, ग्रामीण सेवा शिविर का किया अवलोकन
उदयपुर, 17 सितम्बर। जिला कलेक्टर नमित मेहता बुधवार को खैरवाड़ा उपखण्ड के दौरे पहुँचे, जहां पंचायत समिति की करनाउवा ग्राम पंचायत में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का उन्होंने अवलोकन किया। शिविर में मौजूद कर्मचारियों से विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर संबोधित करते हुए कलेक्टर मेहता ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि इन शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक आमजन को योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि एक भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए।
प्रोएक्टिव माइंडसेट से करें कार्य : कलेक्टर ने शिविर से संबंधित विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे प्रोएक्टिव माइंडसेट के साथ कार्य करें। शिविर से पूर्व संबंधित क्षेत्र के लोगों से संपर्क कर उन्हें आमंत्रित करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इनसे लाभान्वित हो सकें। उन्होंने आमजन से कहा कि वे अपनी पड़ोसी ग्राम पंचायत में आयोजित कैंप में भी सेवाओं का लाभ ले पाएंगे। शिविर में संबोधित करते हुए खैरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक नानालाल अहारी ने कहा कि शिविरों के माध्यम से कई विभागों के अनेक कार्य आमजन तक पहुँच रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि राज्य सरकार की मंशा अनुरूप ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सकें।
अभियानों का पोस्टर विमोचन व पौधरोपण किया : इस अवसर पर अतिथियों ने आकांक्षी ब्लॉक के तहत खुशहाल खेरवाड़ा अभियान एवं स्वच्छ ढ़ाणी एप के पोस्टर का विमोचन किया। जिला परिषद सीईओ रिया डाबी ने जानकारी देते हुए बताया कि खुशहाल खेरवाड़ा अभियान के माध्यम से आकांक्षी ब्लॉक खेरवाड़ा में आम जन को संबंधित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना है तथा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ना है। चयनित 12 प्राथमिक संकेतक का दिसंबर 2025 तक संस्कृतिकरण करना है। इससे स्वस्थ, शिक्षित, स्वच्छ एवं समृद्ध खैरवाड़ा का निर्माण होगा। अभियान के जरिए इसे एक जन आंदोलन का रूप देना है। इसमें विभिन्न चरणों में कार्य किए जाएंगे।
उन्होंने स्वच्छ ढ़ाणी एप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में दृश्यमान स्वच्छता सुनिश्चित करने तथा जहां-तहां पड़े कचरे के ढेर के निस्तारण के संबंध में आमजन द्वारा संबंधित विभाग तक शिकायत पहुंचने की प्रणाली के रूप में इस ऐप को विकसित किया गया है। इससे कचरा प्रबंधन को सुव्यवस्थित करते हुए साफ सुथरा पर्यावरण सुनिश्चित किया जाएगा।
इस दौरान पेंशन स्वीकृति, आयुष्मान कार्ड समेत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ भी वितरित किये गए। साथ ही पंचायत परिसर में पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी जय सिंह, तहसीलदार रेवंतराम भील, विकास अधिकारी मदन लौहार समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के उपखण्ड स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।