सेवा पखवाड़ा – शहरी एवं ग्रामीण सेवा शिविरों का आगाज

ग्राम पंचायतों व नगरीय निकायों में शिविर, आमजन को हाथों हाथ मिली राहत
प्रभारी सचिव पहुंचे उदयपुर, शिविरों का निरीक्षण
जनप्रतिनिधि भी पहुंचे शिविरों में, हितधारकों को लाभ वितरित
उदयपुर, 17 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल पर सेवा के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से प्रदेश भर में बुधवार से सेवा पखवाड़ा के साथ शहरी एवं ग्रामीण सेवा शिविर अभियान का आगाज हुआ। इसी क्रम में उदयपुर जिले में भी जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निर्धारित कार्यक्रम अनुसार शिविर हुए। इसमें आमजन की विभिन्न समस्याओं का हाथों हाथ निस्तारण करने के साथ ही विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया। जिले के प्रभारी सचिव एवं खान एवं भू विज्ञान विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी रविकांत भी बुधवार को उदयपुर पहुंचे। उन्होंने संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलक्टर नमित मेहता सहित अन्य अधिकारियों के साथ शिविरों का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उधर, केबिनेट मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी, सांसद डॉ मन्नालाल रावत, विधायकगणों ने भी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित शिविरों में पहुंच कर हितधारकों को लाभ वितरण किए।

अभियान के तहत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगर निगम उदयपुर के वार्ड संख्या 4, 5, 66, 67 एवं 68 के लिए भण्डारी दर्शक मण्डप में शिविर हुआ। ग्रामीण क्षेत्र में गिर्वा तहसील में ग्राम पंचायत खरपीणा व काया, कुराबड़ तहसील की ग्राम पंचायत भैसडाकला व भैसडाखुर्द, तहसील बडगांव अंतर्गत कैलाशपुरी व सरे, मावली तहसील में लदानी व वासनीकला, तहसील घासा में ग्राम पंचायत घासा व मांगथला, तहसील वल्लभनगर में महाराज की खेडी व करणपुर, तहसील भीण्डर में खेरोदा व वाना, तहसील गोगुन्दा में काछबा व गोगुन्दा और तहसील सायरा में ग्राम पंचायत बोखाडा व विसमा में शिविर हुए। इसी प्रकार झाडोल तहसील की ग्राम पंचायत लुणावतों का खेड़ा व कंथारिया, फलासिया में आमलिया व बिछीवाडा, खेरवाडा तहसील की ग्राम पंचायत खानमीन व करनाउवा, तहसील नयागांव में डेरी व हर्षावाडा,  ऋषभदेव तहसील की ग्राम पंचायत सागवाडा व जलपका तथा कोटडा तहसील में ग्राम पंचायत गउपीपला व ढेडमारिया में शिविर आयोजित हुआ। शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे तथा विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन कराया। वहीं राजस्व से जुड़े प्रकरणों का भी निस्तारण किया गया। इसी प्रकार उदयपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय परिसर में जोन प्रथम में बडगांव, चिकलवास, कटारा व पालड़ा, जोन द्वितीय में अंबेरी, भुवाणा, रूपनगर व सुखेर, जोनतृतीय में लकड़वास, मादडी पानेरियान, मादड़ी पुरोहितान व मनवाखेड़ा तथा जोन चतुर्थ में देवाली, गोवर्धनविलास, सवीना, सवीना खेड़ा के लिए दो दिवसीय शिविर प्रारंभ हुआ।

अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने किया निरीक्षण
जिले के प्रभारी सचिव टी. रविकांत ने शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने चेतक सर्कल स्थित भंडारी दर्शक मंडप में नगर निगम द्वारा आयोजित शहरी सेवा शिविर का अवलोकन करते हुए कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि आमजन के छोटे-बड़े कार्यों का त्वरित समाधान इन शिविरों के माध्यम से हो। उन्होंने कैंप स्थल पर व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करने तथा आमजन को दी जा रही सुविधाओं के बारे में व्यापक जनजागरूकता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शिविर स्थल पर प्रभारी सचिव ने एक-एक स्टॉल का निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों से सेवाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा है कि प्रशासन जनता के द्वार तक पहुंचे और लोग बिना किसी परेशानी के योजनाओं का लाभ उठा सकें।

सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने भी शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जनकेन्द्रित कार्यशैली से ही आज यह संभव हो पाया है कि प्रशासन स्वयं आगे आकर जनता के कार्यों का निस्तारण कर रहा है। उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में शिविरों का लाभ उठाने का आह्वान किया। शिविर के दौरान सांसद डॉ. रावत ने लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए और प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को 50 हजार रुपये की पहली किस्त के सांकेतिक चेक भी प्रदान किए। पट्टे एवं चेक प्राप्त कर लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिले नजर आए। इस अवसर पर जिला कलेक्टर नमित मेहता, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, यूडीए आयुक्त राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

प्रभारी सचिव ने बड़गांव क्षेत्र के कैलाशपुरी व सरे तथा गोगुन्दा क्षेत्र में भी शिविरों का निरीक्षण किया। वहीं जिला कलक्टर नमित मेहता ने खेरवाड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत करनाउवा में शिविर का निरीक्षण कर अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

गुरूवार को यहां होंगे शिविर
नगर निगम क्षेत्र : अभियान के तहत गुरूवार को नगर निगम उदयपुर के वार्ड संख्या 13, 14, 15, 16 व 17 के लिए शिविर पारस चौराहा स्थित मीरा कला मंदिर परिसर में आयोजित होगा।
ग्रामीण क्षेत्र : गुरूवार को गिर्वा तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत खुजरी, बांरापाल, कुराबड़ क्षेत्र में जिंक स्मेल्टर व बिछडी, बड़गांव तहसील क्षेत्र में कविता व लखावली, मावली में गादोली व गोलवाडा, तहसील वल्लभनगर में गोटिपा व बालाथल, तहसील भीण्डर में कण्डुई व सिंहाड, तहसील गोगुन्दा में पाटीया व जसवन्तगढ, तहसील सायरा में सिंघाडा व नान्देशमा, तहसील झाडोल में मोहम्मद फलासिया व बदराणा, तहसील फलासिया में पानरवा व गुराड, तहसील खेरवाडा में परबिला व बंजारीया, तहसील नयागांव में देमत व गुडा, तहसील ऋषभदेव में कोजावाडा व भूधर तथा कोटड़ा तहसील क्षेत्र में ग्राम पंचायत कोटडा व निचला सुबरी में शिविर आयोजित होंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!