वत्स द्वादशी पर विशेष
उदयपुर, 11 सितंबर। वत्स द्वादशी के अवसर पर 82 वर्षीय बड़े भाई ने अपने सभी भाई-बहनों को श्रीफल (गोला) भेंट कर मां का फर्ज निभाया। उदयपुर के समीप बड़गांव निवासी विष्णुलाल व्यास ने अपने छोटे भाई ख्यालीलाल व्यास को घर बुलाकर सनातन परंपरा अनुसार तिलक लगाकर और गोला भेंट कर आशीर्वाद दिया और वत्स द्वादशी की शुभकामनाएं दते हुए पूरे परिवार के स्वस्थ जीवन की मंगलकामना की। तत्पश्चात छोटे भाई के हाथों अन्य भाई बहनो के लिए भी गोला भिजवाया। माता-पिता के स्वर्गवास के बाद विष्णुलाल व्यास लगातार यह फर्ज निभाते हुए अपने भाई-बहनां को आशीष प्रदान करते आ रहे है।
82 वर्षीय बड़े भाई ने निभाया मां का फर्ज
