राज्य में 391 केंद्रों पर 81163 विद्यार्थियों ने दी एनएमएमएस परीक्षा

उदयपुर। राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर द्वारा राज्य में रविवार को एक पारी में आयोजित एनएमएमएस परीक्षा 2024 में 391 केंद्रों पर कुल 102355 आवेदित विद्यार्थियों में से 81163 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।
उपनिदेशक कमलेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि निदेशक कविता पाठक के निर्देशन में परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई। गत वर्ष 95565 आवेदित विद्यार्थियों में से 78538 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे थे। इस परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को 9वीं से 12वीं कक्षा तक प्रतिवर्ष 12000 की दर से छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान राज्य की एनएमएमएस परीक्षा की तैयारी के पर्यवेक्षण के लिए शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार दिल्ली से हेमा मालिनी, एसके दीपक अवर सचिव तथा चरनजोत सिंह ने आरएससीईआरटी में परीक्षा पूर्व तैयारी का परीक्षण किया। राज्य स्तरीय उड़ान दस्ती की दो टीमों में अतिरिक्त निदेशक सुरेंद्र सिंह गौड़, प्रभागाध्यक्ष मधु सांवरिया एवं परीक्षा प्रभारी कपिल कंठालिया ने दिल्ली से आए प्रतिनिधियों के साथ राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जिला स्तर पर भी उड़न दस्ते बनाए गए साथ ही विद्यार्थियों को नजदीक में परीक्षा केंद्र उपलब्ध करवाने के लिए हर ब्लॉक में परीक्षा केंद्र बनाए गए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!