महज 5 मिनट में 8.35 लाख की एटीएम लूट, स्कॉर्पियो सवार नकाबपोश बदमाश फरार

सलूम्बर, 3 मई : सलूंबर में शनिवार तड़के सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया, जहां नकाबपोश बदमाशों ने महज पांच मिनट में एटीएम काटकर 8.35 लाख रुपए लूट लिए। वारदात सलूंबर पंचायत समिति कार्यालय के सामने उदयपुर रोड स्थित एसबीआई एटीएम पर तड़के 3:15 बजे हुई। चार बदमाश एक सफेद स्कॉर्पियो में आए और अपने साथ गैस कटर, स्प्रे और अन्य उपकरण लेकर आए थे।

सलूंबर थानाधिकारी मनीष खोईवाल ने बताया कि बदमाशों ने पहले एटीएम के अंदर जाकर सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे किया, फिर गैस कटर से मशीन को काटकर उसमें रखी नकदी निकाल ली। पूरी वारदात महज पांच मिनट में अंजाम दी गई और लुटेरे स्कॉर्पियो में सवार होकर फरार हो गए। घटनास्थल की जानकारी सुबह राहगीरों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की हरकतें रिकॉर्ड हो गई हैं। वे नकाब में थे, जिससे पहचान मुश्किल हो रही है, लेकिन उनकी गतिविधियों से साफ है कि वे पेशेवर अपराधी हैं। एटीएम लूट की जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारीलाल, पुलिस उप अधीक्षक हेरम्भ जोशी सहित पुलिस टीम ने मौके का मुआयना किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पूरे इलाके में नाकाबंदी की गई है और तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!