उदयपुर, 27 जनवरी। सेक्टर 14 स्थित आईसीएआई भवन भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। उदयपुर शाखा अध्यक्ष सीए राहुल माहेश्वरी ने उपस्थित सदस्यों को तिरंगा उपरणा पहना कर स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम के आरम्भ में प्रात: शाखा भवन में तिरंगा ध्वज फहराया गया। ध्वजारोहण में चार्टर्ड एकाउंटेंट और सीए स्टूडेंट्स उपस्थित रहे। शाखा भवन में उपस्थित चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस और सीए स्टूडेंट्स ने देश भक्ति के प्रति अपनें अपनें विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में शाखा सचिव सीए धर्मेन्द्र सिंह कोठारी, उपाध्यक्ष सीए चिराग धर्मावत, कोषाध्यक्ष सीए सौरभ गोलछा, सीकासा अध्यक्ष सीए कपिल कुमार जोशी, सीकासा सदस्य सीए अरुणा गेलड़ा, कार्यकारिणी सदस्य सीए अंशुल कटेजा व अन्य सीए सदस्य सीए देवेन्द्र कुमार सोमानी, सीए अभिषेक संचेती, सीए नरेश सुथार, सीए मनीष कुमार बम्ब, सीए वात्सल्य सोनी, सीए समीता जैन, सीए अव्या अग्रवाल उपस्थित थे।
चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान में देश प्रेम के जज्बे के साथ मनाया 77वां गणतंत्र दिवस
