नारायण सेवा संस्थान में हर्षोल्लास से मना 77वां गणतंत्र दिवस

उदयपुर, 27 जनवरी। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नारायण सेवा संस्थान के विभिन्न सेवा परिसरों में देशभक्ति और उल्लास के साथ विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। संस्थान के मानव मंदिर और सेवाधाम परिसर में संस्थापक चेयरमैन कैलाश मानव ने ध्वजारोहण किया।वहीं नव-निर्मित भवन वर्ल्ड ऑफ ह्यूमैनिटी में अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जिसमें नारायण चिल्ड्रन अकादमी के दो विद्यार्थियों ने मंच संचालन किया। बच्चों ने देशभक्ति गीतों और घूमर जैसे लोकनृत्य पर आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। आवासीय विद्यालय के मूक-बधिर एवं प्रज्ञा चक्षु बच्चों ने भी संगीतमय प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में निदेशक वंदना अग्रवाल, सह-संस्थापिका कमला देवी अग्रवाल, निदेशक पलक अग्रवाल, योजना प्रभारी रोहित तिवारी, संयोजक महिम जैन, प्रिंसिपल अर्चना गोवलकर सहित सैकड़ों साधक एवं दिव्यांगजन उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त संस्थान के सेवा महातीर्थ, बड़ी में अनिल आचार्य द्वारा, नारायण पैरा स्पोर्ट्स अकादमी में बहादुर सिंह द्वारा तथा सेक्टर-14 स्थित अपना घर परिसर में भी ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!