उदयपुर के 7 खिलाड़ी राष्ट्रीय जुजुत्सु चैम्पियनशिप 2025 के लिए चयनित

उदयपुर। उदयपुर के सात खिलाड़ियों का चयन आगामी राष्ट्रीय जुजुत्सु चैम्पियनशिप 2025 के लिए किया गया है। यह प्रतियोगिता 9 से 12 अक्टूबर तक सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) में आयोजित होगी, जिसमें अन्डर-21, सीनियर, मास्टर और पारा एथलीट वर्गों के मुकाबले होंगे।
उदयपुर जुजुत्सु एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि राजस्थान टीम में शामिल उदयपुर के इन सात खिलाड़ियों में दो बालिकाएँ और पाँच बालक हैं।
चयनित खिलाड़ियों पूजा मेघवाल,डिम्पल जैन,मनीष सालवी, अभिजय गर्ग, चेतन मेहता, विकास सालवी, राहुल सुहालका इन खिलाड़ियों के चयन पर खेलप्रेमियों, प्रशिक्षकों और अभिभावकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है तथा प्रतियोगिता में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएँ दी हैं। सभी खिलाड़ी कल शाम चेतक एक्सप्रेस से सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के लिए रवाना होंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!