7 दिवसीय अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह प्रारम्भ

उदयपुर। अणुव्रत समिति उदयपुर द्वारा प्रेरणा दिवस के तहत आज से 7 दिवसीय अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके बैनर का अनावरण आज महाप्रज्ञ विहार स्थित तेरापंथ भवन में युग प्रधान आचार्य महाश्रमण की आज्ञा अनुवर्ती शिष्य साध्वीश्री त्रिशला कुमारी ठाणा पांच के सानिध्य में अनावरण कराया गया।
प्रथम दिन अणुव्रत प्रेरणा दिवस एवं अणुव्रत गीत संयम में हो जीवन का महासंगम दिवस के रूप में आयोजित किया गया। इस जिले की प्राइवेट व सरकारी विद्यालयों में आयोजित कर जीत का संगम किया गया। इस अवसर पर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष कमल नाहटा कोषाध्यक्ष भगवती सुराणा सहसचिव मनोज लोढ़़ा, अणुव्रत समिति की परामर्शक डॉ पुष्पा कोठारी, गगन तलेसरा की उपस्थिति रही। जिले की प्राइवेट व सरकारी विद्यालय में आयोजित हुए साथी उदयपुर की अनुष्का अकादमी ने भी इस कार्यक्रम को आयोजित किया।
समिति अध्यक्ष प्रणिता तलेसरा ने सभी का स्वागत किया। अकादमी में इस अवसर पर अकादमी के संस्थापक एस.एस. सुराणा ने कहा कि अपने विचारों में कथनी और करनी में समानता होनी चाहिए अणुव्रत का यही संदेश है। अकादमी के सचिव राजीव सुराणा ने बताया अनुराग संयम पूर्ण आचरण के लिए प्रेरित करता है सौहार्द एवं मैत्री भाव को बढ़ावा देता है। मुक्त स्वस्थ समाज का निर्माण करता है मानवीय मूल्यों पर आधारित अणुव्रत की प्रतिज्ञाएं जीवन निर्माण में बहुत महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता महिपाल सिंह ने अपने वक्तव्य में अणुव्रत आंदोलन के बारे में जानकारी देते हुए सभी छात्रों को अणुव्रत के 11 नियमों की प्रतिज्ञा दिलाई। इस अवसर पर डॉक्टर अल्पना बोरा साथ ही हिमांशु जोशी ने भी अपने विचार व्यक्त किया। धन्यवाद संस्था के प्रणव ने ज्ञापित किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!