उदयपुर, 16 सितम्बर, 2025। विश्वविद्यालय की 65 वी प्रबंध मण्डल की बैठक दिनांक 16 सितम्बर 2025 को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यालय में कुलपति डॉ अजीत कुमार कर्नाटक की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में डॉ. सुरेश धाकड, माननीय विधायक, बेगूं (चित्तौड़गढ़), डॉ सुरेन्द्र कोठारी, श्री सुहास मनोहर, डॉ. वी.डी. मुदगल, डॉ० कविता जोशी, डॉ० अरविन्द वर्मा, डॉ० लोकेश गुप्ता एवं कुलसचिव डॉ० बी.डी. कुमावत ने भाग लिया।
बैठक में माननीय कुलगुरु डॉ अजीत कुमार कर्नाटक ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी राष्ट्रीय संस्थागत रैकिंग फ्रेमवर्क (एन आई आर एफ) के विभिन्न मापदंडों पर खरे उतरते हुए राज्य वित्तपोषित विश्वविद्यालयों में एमपीयूएटी ने प्रथम रैंकिंग हासिल की है। यह हम सभी के लिए गर्व कि बात है। डॉ. कर्नाटक ने इस उपलब्धि और उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों, अनुसंधान एवं प्रसार वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, शोधार्थी और विद्यार्थियों को देते हुए बताया कि गुणवर्तापूर्ण शोध परिणामों के द्वारा विश्विद्यालय ने 83 अंकों का स्कूपस इंडेक्स और 81 गूगल एच इंडेक्स प्राप्त किया है। विश्वविद्यालय को प्रसंशनीय कार्यो के लिए माननीय राज्यपाल महोदय के स्मार्ट विलेज इनिशिएटिव में लगातार अनेक वर्षो से कुलाधिपति सम्मान प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार विश्वविद्यालय ने पिछले 3 वर्षों में 43 पेटेंट और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्थानों के साथ 33 मैमोरेंडम आफ अडंरस्टेनिंग (MOU) भी किये है जो कि विश्वविद्यालय में गुणवर्तापूर्ण शोध और अनुसंधान का द्योतक है।
उत्कृष्ट कृषि शिक्षा, अनुसन्धान और नवाचारों को क्षेत्र के किसानों तक प्रभावशाली तरीके से प्रसारित करने के अपने गौरव शाली इतिहास को बढ़ाते हुए एमपीयूएटी माननीय प्रधान मंत्री जी के विकसित भारत 2047 की दिशा में सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध है । इस बैठक में विश्वविद्यालय के विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। अन्त में अनुसन्धान निदेशक डॉ० अरविन्द वर्मा ने सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
एमपीयूएटी प्रबंध मंडल की 65वीं बैठक सम्पन्न
