उदयपुर, 30 जून . शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रेमीदेवी पत्नी कैलाश चंद्र मेघवाल निवासी मेघवाल बस्ती बांसा थाना गिंगला जिला सलूंबर हाल मेगा आवास योजना बेडवास ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई है कि उसकी टक्कर से उसके पति कैलाश चंद्र मेघवाल (35) की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
गणगौर घाट में डूबकर युवक की मौत : शहर के घंटाघर थाना क्षेत्र में पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मामले की जानकारी देते हुए सहायक उप निरीक्षक भगवान लाल ने बताया कि मनोज कुमार (50) पुत्र आसाराम निवासी चांदपोल बाहर गणगौर घाट पर शनिवार शाम 6 बजे के आसपास नहाने गया था। मृतक तैरना नहीं जानता था। इसलिए गहरे पानी में जाने की वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
सर्पदंश से वृद्ध की मौत : शहर के बड़गांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सहायक उप निरीक्षक अमर सिंह ने बताया कि प्रेम पुत्र दौला निवासी लोसिंग 24 जून को अपने खेत में काम कर रहा था। जहां उसे सांप ने काट लिया। परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान 29 जून की शाम को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
कार की टक्कर से घायल युवक की मौत : जिले के डबोक थाना क्षेत्र के अंतर्गत 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। थानाधिकारी सुबोध जांगिड़ ने बताया कि कोटपुतली के मांडली गांव का रहने वाला विनोद गुर्जर पुत्र रामस्वरूप और उसका दोस्त सुरेश बिश्नोई किसी काम से कार में उदयपुर आ रहे थे। चित्तौड़गढ़ के वाना के पास इनकी कुछ अज्ञात लोगों से कहासुनी हो गई। जिसकी वजह से अज्ञात लोगों ने इनकी कार को टक्कर मार दी। उन लोगों से डर कर ये दोनों युवक कार लेकर उदयपुर की ओर चल पड़े। अज्ञात बदमाशों ने इनका पीछा किया और भमरासिया पुल के पास फिर से कार को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से दोनों युवक गंभीर घायल हो गए। जिन्हें गंभीर हालत में उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान सिर पर गहरी चोट की वजह से विनोद की मौत हो गई और उसके दूसरे साथी की हालत भी गंभीर है। पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी है।
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर वृद्धा की मौत : बांसवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़क हादसे में एक औरत की मौत हो गई है। सहायक उप निरीक्षक राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कुवरी (60) पत्नी मानसिंह निवासी कदवाली थाना पाटन एक उम्रदराज महिला थी और अपनी रिश्तेदारी में रतलाम गई थी। वहां से वापस आते हुए वह जैसी ही बस से नीचे उतरी किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर घायल हो गई। 60 वर्षीय महिला घुटने और सिर पर गहरी चोट लगी। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
जहर खाने से अधेड़ की मौत : जिले के सायरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत 50 वर्षीय भगवान सिंह की जहर खाने से मौत हो गई। सायरा थाने के हैड कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार सुबह 6 बजे के आसपास पूनावली गोगुंदा के रहने वाले भगवान सिंह पुत्र कानसिंह राजपूत ने गेंहू में रखने वाली गोली खाली। पता चलने पर परिजनों ने उसे गोगुंदा अस्पताल में भर्ती कराया। हालत बिगड़ने पर उसे उदयपुर के महाराणाभूपाल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।