5 नवंबर को नाकोड़ा जी में लगेगा 56 भोग,11 बसों से जायेंगे भक्तगण

उदयपुर। ’श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्ति मण्डल हिरण मगरी सेक्टर 4 की ओर से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आचार्य चन्द्रानन सागर सूरीश्वर महाराज की प्ररेणा से 5 नवम्बर को श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव देव के चूरमा ओर छप्पन भोग एवं गौतम परसादी का आयोजन किया जा रहा है।
मंडल के मनोहर तलेसरा और हस्तीमल लोढ़ा ने बताया कि 4 नवम्बर को शाम 7 बजे हिरणमगरी से 4 स्थित पेटोल पम्प से 11 बसों से भक्तगण नाकोड़ा जी जायेंगे। भोग लगाने से पूर्व वहां भव्य वरघोड़ा निकलेगा। छप्पन भोग के बाद गौतम प्रसादी का आयोजन मनोहरलाल तलेसरा,राजेश नलवाया,पंकज मेहता और सुनील जैन की ओर से होगा। छप्पन भोग के लाभार्थी भारत दानी,संजय खमेसरा,महावीर बोहरा,विमल बोहरा होंगे। वरघोड़ा के लाभार्थी शांतिलाल पामेचा, सहित अनेक सदस्य सहयोग कर रहे है। सभी सदस्य वहां लाल कुर्ता व सफेद पायजामा पहने रहेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!