उदयपुर जिला टेन्ट व्यवसायी समिति
उदयपुर। उदयपुर जिला टेन्ट व्यवसायी समिति की ओर से 8 सितम्बर से सौ फीट रोड़ सोभागपुरा स्थित ओपेरा गार्डन में तीन दिवसीय डे-नाईट उदयपुर टेन्ट क्रिकेट लीग-2023 प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। जिसमें समिति की ही 8 टीमें भाग लेगी। टीमों में पुरूष के साथ-साथ महिला एवं बच्चों की भागीदारी रहेगी।
समिति अध्यक्ष सुधीर चावत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में समिति के सदस्य भाग लेंगे। प्रतियोगिता का उद्घाट 8 सितम्बर को शाम 6 बजे जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल एवं रणजी क्रिकेट टीम कप्तान अशोक मेनारिया करेंगे।
आयोजन को सफल बनाने के लिये एक आयोजन समति का गठन किया गया जिसमें सुनील हिंगड़ दीपक खाब्या,गौरव शर्मा,सिद्धार्थ चावत एवं प्रतीक सिंघल को शामिल किया गया है।
आयोजन के सन्दर्भ मेें ओपेरा गार्डन में आज एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उदयपुर जिला टेन्ट व्यवसायी समिति के सदस्य मौजूद थे। गौरव शर्मा ने बताया कि टुर्नामेन्ट में 8 टीमें भाग लेगी जिसमें 15 वर्ष के युवा से लेकर बुजुर्ग पुरूष एवं युवतियां भाग लेगी। टुर्नामेन्ट में 8-8 ओवर के मैच होंगे। प्रथम दो दिन 6-6 मैच एवं अंतिम दिन सेमिफाईनल व फाईनल मैच होंगे। 10 सितम्बर को टुर्नामेन्ट का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया जायेगा।
बैइक में संरक्षक अनिल वैद,अर्जुन खोखावत, कोषाध्यक्ष महेन्द्र जैन ने अपने विचार व्यक्त किये। अंत में आभार महासचिव कमलेश पोखरना ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव सुनील हिंगड़ ने किया।
3 दिवसीय डे-नाईट उदयपुर टेन्ट क्रिकेट लीग-2023 प्रतियोगिता 8 से
